जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। जिसके बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों के टारगेट प्राइस में इजाफा कर दिया था। जिसका असर आज इटरनल के शेयरों में भी देखने को मिला है।
जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। जिसके बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों के टारगेट प्राइस में इजाफा कर दिया था। जिसका असर आज इटरनल के शेयरों में भी देखने को मिला है। कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में 52 वीक हाई तक पहुंच गए थे। बीएसई में यह स्टॉक बढ़त के साथ 292 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कुछ ही देर के बाद यह करीब 15 प्रतिशत की उछाल के साथ 311.60 रुपये के लेवल तक पहुंच गया।
कंपनी के रेवन्यू में जोरदार इजाफा
इटरनल ने पहली तिमाही में अच्छा रेवन्यू जनरेट किया है। ब्लिंक का रेवन्यू 2400 करोड़ रुपये रहा है। जोकि जोमैटो के रेवन्यू 2261 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। इटरनल का कंसॉलिडेटेड रेवन्यू 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद जून तिमाही में 7167 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है। इटरनल का नेट प्रॉफिट 90 प्रतिशत की गिरावट के बाद 25 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 253 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA की बात करें तो मार्च क्वार्टर में यह 115 करोड़ रुपये रहा है। जोकि बीते वित्त वर्ष की पहली की तिमाही की तुलना में 35 प्रतिशत घट चुका है।
ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस (Eternal Ltd Target Price)
जेफरिज ने इटरनल के स्टॉक को BUY टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 400 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया गया है। जोकि सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है। बता दें, किसी भी ब्रोकरेज हाउस की तरफ से यह सबसे अधिक टारगेट प्राइस इटरनल का सेट किया गया है।
Bernstein ने इटरनल के शेयरों को आउपरफॉर्म की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 320 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। नुवाना इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने भी BUY रेटिंग दी है। इस ब्रोकरेज हाउस ने 290 रुपये से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 320 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)