होम देश BJP is preparing to cut tickets of bigwigs in this state CM gave hints before elections इस राज्य में दिग्गजों का टिकट काटने की तैयारी में BJP, चुनाव से पहले CM ने दिए संकेत, India News in Hindi

BJP is preparing to cut tickets of bigwigs in this state CM gave hints before elections इस राज्य में दिग्गजों का टिकट काटने की तैयारी में BJP, चुनाव से पहले CM ने दिए संकेत, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsBJP is preparing to cut tickets of bigwigs in this state CM gave hints before elections

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को मौजूदा विधायकों को दोबारा मैदान में उतारने के सवाल पर कहा, ‘सभी विधायकों को टिकट मिलना संभव नहीं है। कुछ खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे। कुछ को हटा दिया जाएगा।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 July 2025 06:45 AM

साल 2026 में असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों का टिकट कट सकता है। हालांकि, ये नेता कौन होंगे, यह स्पष्ट नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगले चुनाव में पार्टी नए चेहरों को उम्मीदवार बनाएगी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐसा ऐलान किया है। खास बात है कि भाजपा राज्य में हैट्रिक की कोशिश में है।

सरमा ने रविवार को मौजूदा विधायकों को दोबारा मैदान में उतारने के सवाल पर कहा, ‘सभी विधायकों को टिकट मिलना संभव नहीं है। कुछ खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे। कुछ को हटा दिया जाएगा। फिर, परिसीमन के कारण, कुछ अपने निर्वाचन क्षेत्र खो देंगे जबकि कुछ सीटें अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगी।’

उन्होंने कहा कि पार्टी की उम्मीदवार सूची में नए चेहरे होंगे, लेकिन संख्या के बारे में अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। सरमा ने कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस पर कई योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनकी हमने अभी तक केवल घोषणा ही की है, जिससे भाजपा की संभावनाएं 100 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।’

भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने बैठक के समापन के बाद रविवार को एक पोस्ट में लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की सम्मानित उपस्थिति में दो दिवसीय भाजपा की असम इकाई की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई।’ उन्होंने बताया कि यह बैठक गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर के एक रिसॉर्ट में आयोजित की गई थी।

सैकिया ने कहा कि मुख्य रूप से जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें राज्य का राजनीतिक परिदृश्य, संगठनात्मक रणनीतियां और 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रारूप तैयार करना शामिल था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया