होम राजनीति बुढ़ापे में चोट लग जाएगी, गला बैठ जाएगा…सदन में ऐसे हंगामा शांत कराते रहे बिहार विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव

बुढ़ापे में चोट लग जाएगी, गला बैठ जाएगा…सदन में ऐसे हंगामा शांत कराते रहे बिहार विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव

द्वारा

Last Updated:

Bihar Assembly Monsoon Session: स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस विधायक आलोक मेहता को भी समझाते हुए कहा कि “बैठ जाइए ना… चुनाव में नारा लगाना पड़ेगा, अभी ही गला बैठ जाएगा.

बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. (फोटो साभारः बिहार विधानसभा Youtube)

हाइलाइट्स

  • विधानसभा स्पीकर ने मजाकिया अंदाज में विधायकों को शांत कराया.
  • नंदकिशोर यादव ने विधायकों की उम्र और कपड़ों पर तंज कसा.
  • बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई तक चलेगा.
पटनाः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को माहौल गरमा गया. विपक्षी विधायक नारेबाजी और हंगामे पर उतारू थे. शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अनोखे अंदाज में सबको शांत कराने की कोशिश की. उनकी बातें सुनकर सदन में कई बार हंसी का माहौल भी बन गया. स्पीकर ने मुस्कुराते हुए कहा, “जनता के सामने ऐसा व्यवहार मत दिखाइए. मुझे आप लोगों की चिंता है. अभी आपका गला खराब हो गया तो चुनाव में नारा कैसे लगाएंगे?”

विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस विधायक आलोक मेहता को भी समझाते हुए कहा कि “बैठ जाइए ना… चुनाव में नारा लगाना पड़ेगा, अभी ही गला बैठ जाएगा. बैठ जाइए, शून्य काल में आपकी बात सुन ली जाएगी.” इतना ही नहीं, नंदकिशोर यादव ने विपक्षी विधायकों के कपड़ों पर भी मजाकिया तंज कसा. उन्होंने कहा, “अवध बिहारी बाबू, आप काला-काला पहन लिए. आपको तो काला नहीं पहनना चाहिए था. देखिए कितना बढ़िया पहने हुए निहाल साहब. बैठ जाइए, क्यों गला खराब कर रहे हैं महोदय.”

72 साल के हो गए पैर टूट जाएगा…

स्पीकर यहीं नहीं रुके. उन्होंने विपक्षी विधायकों की उम्र का भी मजाकिया जिक्र करते हुए कहा कि “बताइए चोट उनको लगेगी. बुढ़ापे में क्यों जोर लगा रहे हैं? 72 साल हो गए हैं, पैर टूट जाएगा तो फिर हमें ही आपका इलाज कराना पड़ेगा. बैठ जाइए, बैठ जाइए.” स्पीकर की इन हल्की-फुल्की लेकिन चुटीली बातों से सदन का माहौल कुछ देर के लिए हल्का हो गया. हालांकि विपक्ष ने अपनी मांगों पर अड़े रहकर नारेबाजी जारी रखी. इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

कब तक चलेगा मानसून सत्र

बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई तक चलेगा. इसमें सरकार के अनुपूरक बजट सदन के पटल से पेश किया जाएगा. राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की कॉपी भी सदन के पटल पर रखी जाएगी. अलग – अलग समितियों की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी. 23 जुलाई को राजकीय विधेयक सदन में पेश होंगे और राजकीय कार्य किये जाएंगे. 24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और उसको लेकर वोटिंग होगी इसके बाद विनियोग विधेयक पेश होगा. 25 जुलाई यानी सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. यह सत्र इस नीतीश कैबिनेट के लिए आखिरी सत्र होगा.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

homebihar

बुढ़ापे में चोट लग जाएगी…सदन में ऐसे हंगामा शांत कराते रहे विधानसभा स्पीकर

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया