होम देश Mamata Banerjee strong attack on BJP threatened to start second language movement ‘दूसरा भाषा आंदोलन शुरू करेंगे’; विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का BJP पर तीखा प्रहार, India News in Hindi

Mamata Banerjee strong attack on BJP threatened to start second language movement ‘दूसरा भाषा आंदोलन शुरू करेंगे’; विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का BJP पर तीखा प्रहार, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsMamata Banerjee strong attack on BJP threatened to start second language movement

Mamata Banerjee: कोलकाता में शहीद दिवस रैली में ममता ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बंगालियों के खिलाफ भाषायी आतंकवाद फैला रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह नहीं रुका तो हम दूसरा भाषा आंदोलन शुरू करेंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 July 2025 09:30 PM

विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने बंगाली अस्मिता का सवाल उठाते हुए राजनीति को तेज कर दिया है। ममता ने भारतीय जनता पार्टी पर बंगालियों के खिलाफ भाषायी आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल की सीएम ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर भाजपा ने भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं रोका तो तृणमूल कांग्रेस दूसरा भाषा आंदोलन शुरू करेगी और भाजपा के चुनाव हारने तक पहचान और भाषा की लड़ाई जारी रहेगी।

कोलकाता में शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए ममता ने 2026 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने और अंततः इसे केंद्र की सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने घोषणा की, “अगर जरूरत पड़ी, तो बांग्ला भाषा पर भाजपा के आतंकवाद के खिलाफ दूसरा भाषा आंदोलन शुरू करेंगे… 27 जुलाई से बंगाल में बंगालियों, बांग्ला भाषा पर हमले और ‘भाषा संत्रास’ के विरोध में एक आंदोलन शुरू होगा।”

आपको बता दें! पहला भाषा आंदोलन 1952 में तत्कालीन पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) में हुआ था, जहां लोगों ने मांग की थी कि बांग्ला को पाकिस्तान की आधिकारिक भाषाओं में से एक बनाया जाए। संयुक्त राष्ट्र ने बांग्ला भाषा आंदोलन के सम्मान में 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में घोषित किया था।

भाजपा-शासित राज्यों में बंगालियों को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि समुदाय की पहचान को मिटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे वह एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) नोटिस हों, मतदाता सूची से नाम हटाना हो या फिर हिरासत शिविरों में बंगालियों को रखना हो। भाजपा लगातार बंगालियों को निशाना बना रही है। टीएमसी प्रमुख ने कहा, “2019 में उन्होंने (भाजपा ने) ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी थी। उन्होंने बंगाली महापुरुषों का अपमान किया और उसके परिणाम भी देखे। अब, वे मतदाता सूचियों से बंगालियों के नाम हटाने के लिए अधिसूचनाएं जारी कर रहे हैं। भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों को हिरासत शिविरों में डाला जा रहा है।”

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया