How to Update Mobile Number in PM Kisan scheme
किसानों के लिए जरूरी खबर, PM-Kisan की 20वीं किस्त पाने के लिए जरूर कर लें ये काम। दरअसल PM-किसान के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं और उसकी किश्त जल्द ही आने वाली है। लेकिन सरकार ने इस बार साफ कर दिया है कि अगर किसी लाभार्थी का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, या नंबर गलत है, तो उसे 2000 रुपये की अगली किस्त नहीं मिलेगी।