होम बिज़नेस Bajaj Finance MD Anup Saha resigns share may focus tomorrow बजाज फाइनेंस के MD का इस्तीफा, अब किसको मिली जिम्मेदारी, कल शेयर पर रखें नजर, Business Hindi News

Bajaj Finance MD Anup Saha resigns share may focus tomorrow बजाज फाइनेंस के MD का इस्तीफा, अब किसको मिली जिम्मेदारी, कल शेयर पर रखें नजर, Business Hindi News

द्वारा

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने कहा कि उसने राजीव जैन को 31 मार्च, 2028 तक इस पद पर नियुक्त किया है। जैन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी काम करते रहेंगे। साहा से पहले जैन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 July 2025 08:49 PM

Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप कुमार साहा ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि नियुक्ति के चार महीने बाद साहा ने इस्तीफा दे दिया है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने कहा कि उसने राजीव जैन को 31 मार्च, 2028 तक इस पद पर नियुक्त किया है। जैन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी काम करते रहेंगे। साहा से पहले जैन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे। बता दें कि कल मंगलवार को बजाज फाइनेंस के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। आज सोमवार को यह शेयर मामूली तेजी के साथ 948 रुपये पर बंद हुए हैं।

क्या है डिटेल

साहा 2017 में बजाज फाइनेंस में शामिल हुए। कंपनी के अनुसार, उनका 32 साल का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। उन्होंने वित्तीय सेवा उद्योग में 25 साल बिताए हैं, जिनमें से 14 साल बैंक में और 11 साल गैर-बैंकिंग संस्थाओं में बिताए। अनूप ने मौजूदा व्यवसायों का कायाकल्प किया, नए व्यवसाय शुरू किए, ग्राहकों की पहुंच का विस्तार किया और विकास को गति दी। उन्होंने इनोवेशन और ग्राहक-केंद्रित संस्कृति को बढ़ावा दिया, जो भारत की वित्तीय सेवाओं में वर्चस्व स्थापित करने के कंपनी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, वह वित्तीय समावेशन के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, जहां वे बेहतर पहुंच और सुविधा के लिए तकनीक का एकीकरण करते हैं। बजाज फाइनेंस में शामिल होने से पहले, अनूप ने आईसीआईसीआई बैंक में 14 साल बिताए, वरिष्ठ महाप्रबंधक के पद तक पहुंचे और आईसीआईसीआई बैंक एचएफसी और टीयू सिबिल के बोर्ड में सेवा की। उन्होंने क्रेडिट कार्ड, मॉर्गेज, ऑटो लोन और स्ट्रक्चर्ड फाइनेंस सहित विभिन्न व्यवसायों का नेतृत्व किया। उन्होंने कंस्ट्रक्शन रियल्टी फंडिंग, डीलर फंडिंग, बिज़नेस इंटेलिजेंस और डेट सर्विसिंग समूहों की भी देखरेख की, ऋण प्रबंधन प्रथाओं में बदलाव लाए और सुरक्षित परिसंपत्ति व्यवसायों का पुनर्निर्माण किया। उन्होंने बिज़नेस इंटेलिजेंस यूनिट की स्थापना की।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया