होम देश Air India received 9 notices in 6 months over security reasons government told Rajya Sabha सुरक्षा कारणों को लेकर 6 माह में एयर इंडिया को 9 नोटिस, सरकार ने राज्यसभा में बताया, India News in Hindi

Air India received 9 notices in 6 months over security reasons government told Rajya Sabha सुरक्षा कारणों को लेकर 6 माह में एयर इंडिया को 9 नोटिस, सरकार ने राज्यसभा में बताया, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsAir India received 9 notices in 6 months over security reasons government told Rajya Sabha

Rajya Sabha: मॉनसून सत्र के पहले दिन सरकार ने राज्य सभा में एयर इंडिया को दिए गए कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी दी। मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि पिछले 6 महीनों में सुरक्षा कारणों को देखते हुए एयर इंडिया को 9 नोटिस दिए गए हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 July 2025 10:08 PM

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के पहले से ही केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय एयर इंडिया पर सख्ती बरत रहा है। राज्य सभा में इसकी जानकारी देते हुए मंत्रालय से राज्य मंत्री मोहोल ने बताया कि पिछले 6 महीने में एयर लाइन को पांच सुरक्षा उल्लंघन संबंधी मामलों में कुल नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए थे और इनमें से एक मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है।

मॉनसून सत्र के पहले दिन राज्य सभा में नागरिक विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्रालय के राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले 6 महीनों में एयर इंडिया के विश्वसनीयता रिपोर्ट के मामले में कोई गलत बदलाव सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले 6 महीनों के दौरान मंत्रालय लगातार एयरलाइन पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा कारणों की दृष्टि से पिछले महीनों में 9 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।

वहीं दूसरी और नागरिक विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, “कुल 33 विमानों में से, 31 चालू विमानों का निरीक्षण किया गया है, जिनमें से आठ में मामूली खामियां पाई गईं। इन विमानों में सुधार के बाद फिर से इनको उड़ान भरने की अनुमति दी गई है।”

आपको बता दें मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एयर इंडिया का एक विमान (बोइंग 787-8) पिछले महीने उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 लोग मारे गए थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन के बोइंग 787-8/9 विमान की अतिरिक्त जांच के आदेश दिए।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया