व्हिस्की वेज है या नॉनवेज… अब सवाल उठता है कि व्हिस्की वेज है या नॉनवेज, इस पर वाइन एक्सपर्ट सोनल सी हॉलैंड कहती हैं व्हिस्की 100 फीसदी वेजिटेरियन है. यह वीगन फ्रेंडली है. इसे जौ, मक्का और राई से तैयार किया जाता है. इसे पानी और यीस्ट के साथ मिलाकर फर्मेंट किया जाता है. इसके बाद इसे लकड़ी के बैरल में स्टोर किया जाता है. इसकी पूरी प्रक्रिया में जानवरों से जुड़े किसी भी हिस्से का इस्तेमाल नहीं किया जाता.(Photo: Pixabay)
व्हिस्की वेजिटेरियन है या नॉन वेजिटेरियन? एक्सपर्ट से समझें पूरा साइंस
1