होम विदेश चीनी माल से धोखा खाया बांग्लादेश, खरीदा था लड़ाकू विमान और मिला ताबूत

चीनी माल से धोखा खाया बांग्लादेश, खरीदा था लड़ाकू विमान और मिला ताबूत

द्वारा

FT7 BGI फाइटर प्लेन

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एयरफोर्स का एक विमान क्रैश हो गया. जो प्लेन क्रैश हुआ है वो FT-7BGI है. ये लड़ाकू विमान है और चीना का बना हुआ है. विमान ढाका में माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा परिसर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे में पायलट की मौत हो गई है. कई छात्रों के घायल होने या मारे जाने की आशंका है.

बांग्लादेश ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए चीन से FT-7BGI खरीदे थे. ये चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन चीन द्वारा निर्मित विमान है. इसे एफ-7 लड़ाकू विमान का सबसे उन्नत संस्करण बताया जाता है. बांग्लादेश ने 2022 में चीन से 36 FT-7BGI विमान खरीदे थे. इस विमान का उपयोग हवाई हमले के लिए किया जाता है. इसकी सेवा सीमा 17,500 मीटर (57,420 फीट) है.

ऑपरेशन सिंदूर में भी चित हुआ था चीनी सामान

ये कोई पहला मौका नहीं कि पूरी दुनिया में चीनी हथियार की बेइज्जती हुई है. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान चीनी सामान से धोखा खाया था. लाहौर में चीन का बना एयर डिफेंस रडार भारतीय हमले में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ था. पंजाब के चुनियां एयरबेस में तैनात चीन का वाईएलसी-8ई एंटी-स्टील्थ रडार पूरी तरह तबाह कर दिया गया था.

चीन से मिले ड्रोन और एआर-1 लेजर गाइडेड मिसाइलें, जो पाकिस्तान ने भारत पर दागीं, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया था. इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया था कि पाकिस्तान के पास मौजूद चीनी हथियार और लड़ाकू विमान गंभीर संकट के समय कुछ खास असर नहीं दिखा सके.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया