कौन कंट्रोल करता है मांसपेशियों को… विज्ञान कहता है, इंसान का दिमाग ही उसकी मांसपेशियों को कंट्रोल करता है. फिर चाहें मुंह को खोलना-बंद करना हो या फिर शरीर का दूसरा काम. मौत के बाद शरीर से यह कंट्रोल खत्म हो जाता है. यही वजह है कि सिर्फ मुंह की मांपेशियां ही नहीं, हाथ-पैर सभी शिथिल पड़ जाते हैं. (Photo: Pixabay/Pexels)
मौत के बाद डेड बॉडी का मुंह खुला क्यों रह जाता है?
1