होम देश Pune astrologer arrested for molesting law student when she had gone to his centre दोस्त के कहने पर ज्योतिषी के पास गई छात्रा, तंत्र के बहाने करने लगा छेड़छाड़; गिरफ्तार, Maharashtra Hindi News

Pune astrologer arrested for molesting law student when she had gone to his centre दोस्त के कहने पर ज्योतिषी के पास गई छात्रा, तंत्र के बहाने करने लगा छेड़छाड़; गिरफ्तार, Maharashtra Hindi News

द्वारा

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 12 जुलाई को अपने भाई के साथ ज्योतिषी राजगुरु के पास गई थी। वह अपने दोस्त की सलाह पर भाई की कुंडली दिखाने के लिए वहां पहुंची थी। राजगुरु ने बताया कि इसके लिए खास जड़ी-बूटियों की जरूरत है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 July 2025 09:33 AM

महाराष्ट्र के पुणे में सतारा रोड के पास कानून की पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस आरोप में एक ज्योतिषी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु के रूप में हुई जो 45 साल का है। 19 जुलाई की यह घटना बताई जा रही है। पीड़िता ने उसी दिन सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजगुरु को अरेस्ट कर लिया। अब उससे पूरे मामले को लेकर पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें:बच्चे पर छोड़ दिया पिटबुल, खुद हंसता रहा कुत्ते का मालिक; लोग बनाते रहे वीडियो
ये भी पढ़ें:‘मराठी मानुष’ की लड़ाई में मेरा और राज का साथ जरूरी, कांग्रेस पर भी बोले उद्धव

पुलिस के अनुसार, पीड़िता 12 जुलाई को अपने भाई के साथ राजगुरु के पास गई थी। वह एक दोस्त की सलाह पर अपने भाई का कुंडली दिखाने वहां पहुंची थी। राजगुरु ने उसे बताया कि इसके लिए विशेष जड़ी-बूटी की आवश्यकता है। इसके बाद 18 जुलाई को उसने मैसेज करके बताया कि जड़ी-बूटी मंगा ली गई है और उसे अगले दिन अकेले आने के लिए कहा। 19 जुलाई को पीड़िता उस ज्योतिषी के पास पहुंच गई और उसने तंत्र-मंत्र का दिखावा शुरू कर दिया।

गले लगाकर छेड़छाड़ करने की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु ने उसे एक वस्तु सिर पर रखने और मंत्र पढ़ने को कहा। पीड़िता को कुछ देर बाद ही गलत होने का एहसास हो गया। जब वह वहां से जाने लगी तब राजगुरु ने उसे गले लगाकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की। हालांकि, पीड़िता ने किसी तरह खुद को छुड़ा लिया। वह तुरंत अपने भाई को बुलाकर सहकारनगर पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने राजगुरु के अड्डे पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। सहकारनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राहुल गौड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि राजगुरु ने दूसरी महिलाओं के साथ भी ऐसा बर्ताव किया हो सकता है, लेकिन डर से वे सामने नहीं आ रही हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया