होम विदेश यूक्रेन को हथियार देने के लिए होने जा रही बैठक से पहले, रूस ने कीव को दहलाया

यूक्रेन को हथियार देने के लिए होने जा रही बैठक से पहले, रूस ने कीव को दहलाया

द्वारा

हमले के बाद बचाव कार्य

रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर भीषण हवाई हमला किया है जो हाल के महीनों के सबसे बड़े हवाई हमलों में एक माना जा रहा है है. यह हमला ब्रिटेन और जर्मनी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाटो सहयोगियों द्वारा यूक्रेन को हथियार प्रदान करने की योजना पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने से कुछ ही घंटे पहले हुआ है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हमले में हताहतों की जानकारी देते हुए कहा कि हमले में दो लोग मारे गए और 15 घायल हो गए जिनमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. सोमवार रात को कीव पर ड्रोन और मिसाइल हमले ने यूक्रेन की एयर डिफेंस और ज्यादा पश्चिमी सैन्य सहायता की जरूरत को उजागर किया है. वैसे एक हफ्ते पहले ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन में कुछ ही दिनों में सहायता पहुंच जाएगी. इस बीच रूस ने अपने हमलो और तेज कर दिए हैं.

कौन-कौन होगा यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की बैठक में शामिल?

इस डिजिटल बैठक का नेतृत्व ब्रिटिश रक्षा मंत्री जॉन हीली और उनके जर्मन समकक्ष बोरिस पिस्तोरियस करेंगे. हीली ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और नाटो नेता मार्क रूट, साथ ही नाटो के यूरोप के सर्वोच्च सहयोगी कमांडर जनरल एलेक्सस ग्रिंकविच, इस यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की बैठक में शामिल होंगे.

रूस के हमले हुए तेज

रूस ने यूक्रेनी शहरों पर अपने लंबी दूरी के हमले तेज कर दिए हैं. विश्लेषकों का कहना है कि रूसी ड्रोन उत्पादन के बढ़ने के साथ ही ये हमले और भी तेज होने की संभावना है. रूस के लिए अपने रुख में बदलाव लाते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते मास्को को युद्ध विराम पर सहमत होने या कड़े प्रतिबंधों का सामना करने के लिए 50 दिनों की समय-सीमा दी थी.

इसके अलावा सितंबर में चीन के शहर बीजिंग में होने जा रही दूसरी विश्व युद्ध के अंत की सालगिरह में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन के शामिल होने की उम्मीद है. क्रेमलिन ने इस समारोह में दोनों नेताओं के बीच बैठक की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है. जानकार इस बैठक को यूक्रेन युद्ध में सीजफायर के लिए अहम मान रहे हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया