ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड (Brigade Hotel Ventures Limited IPO) का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर तय की है।
IPO News: ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड (Brigade Hotel Ventures Limited IPO) का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर तय की है। ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ 24 जुलाई को खुलेगा। निवेशकों के पास 28 जुलाई तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका था। बता दें, फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 8.5 गुना और कैप प्राइस 9 गुना है।
कंपनी ने आईपीओ के लिए 166 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,940 रुपये का दांव लगाना होगा। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।
किसके लिए कितना हिस्सा है रिजर्व
ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ के लिए क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स सेक्शन में कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी ने आईपीओ का अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।
कंपनी के आईपीओ का साइज 759.60 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 8.44 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 3 रुपये प्रति शेयर की छूट दी है।
क्या करती है कंपनी
ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड का की सब्सडियरी फर्म है। बीईएल ने 2004 में होटल बिजनेस में कदम रखा था। कंपनी ने अपना पहला होटल 2009 में शुरू किया था। मौजूदा समय में कंपनी 9 होटल अलग-अलग राज्यों में ऑपरेट करती है। कंपनी कर्नाटक, तमिलनाडु, कोच्चि, मैसूर, गुजरात में ऑपरेट करती है।
वित्त वर्ष 2025 में इस कंपनी का प्रॉफिट 23.70 करोड़ रुपये था। जोकि सालाना आधार पर 24 प्रतिशत कम है। इससे पहले के वित्त वर्ष में ब्रिगेड वेंचर्स लिमिटेड का प्रॉफिट 31.14 करोड़ रुपये रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)