नवरत्न कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर सोमवार को 4% से ज्यादा उछलकर 195 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल 3 बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने से आया है। कंपनी को मिले इन कॉन्ट्रैक्ट की टोटल वैल्यू 1869 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
रेल स्टॉक इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर सोमवार को 4 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 195 रुपये पर पहुंच गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल 3 बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने से आया है। कंपनी को मिले इन कॉन्ट्रैक्ट की टोटल वैल्यू 1869 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इरकॉन इंटरनेशनल को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए 2 कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। वहीं, कंपनी को एक कॉन्ट्रैक्ट रेल विकास निगम लिमिटेड से मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट मध्य प्रदेश में एक रेलवे प्रोजेक्ट के लिए है।
इरकॉन को मिले ऑर्डर के डीटेल्स
इरकॉन इंटरनेशनल ने घोषणा की है कि उसे मध्य प्रदेश में एक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 755.78 करोड़ रुपये है। यह कॉन्ट्रैक्ट IRCON-JPWIPL संयुक्त उपक्रम को मिला है, जिसमें इरकॉन की हिस्सेदारी 70 पर्सेंट है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी से इरकॉन इंटरनेशनल को मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए 2 कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। नवरत्न कंपनी को मिले एक कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 471.29 करोड़ रुपये है। वहीं, दूसरे कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 642.44 करोड़ रुपये है।
5 साल में 310% से ज्यादा चढ़ गए हैं इरकॉन के शेयर
इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON) के शेयर पिछले पांच साल में 310 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर 24 जुलाई 2020 को 46.75 रुपये पर थे। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 21 जुलाई 2025 को 195 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 330 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पिछले तीन साल में इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 405 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 105 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। हालांकि, पिछले एक साल में नवरत्न कंपनी के शेयरों में 37 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 329.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 134.30 रुपये है।