भुवनेश्वर की मंचेश्वर पुलिस ने उदित को हिरासत में लिया है। 19 साल की इंजीनियरिंग छात्रा के आरोप हैं कि उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर होटल में रेप किया गया है। घटना इस साल 18 मार्च की है।
ओडिशा में कांग्रेस के छात्र नेता उदित प्रधान पर छात्रा बलात्कार के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर रविवार शाम उसे हिरासत में लिया है। सोमवार को उदित को अदालत में पेश किया जा सकता है। खास बात है कि यह मामला ऐसे समय पर आया है, जब पश्चिम बंगाल के लॉ कॉलेज के कर्मचारी और पूर्व छात्र नेता मनोजीत मिश्रा विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा से रेप केस की जांच जारी है। खबरें थीं कि वह पूर्व में तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा रहा था।
भुवनेश्वर की मंचेश्वर पुलिस ने उदित को हिरासत में लिया है। 19 साल की इंजीनियरिंग छात्रा के आरोप हैं कि उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर होटल में रेप किया गया है। घटना इस साल 18 मार्च की है। छात्रा ने देरी से रिपोर्ट करने को लेकर कहा है कि वह पहले शिकायत करने से डरी हुई थी। हिरासत में लिए जाने के बाद उदित के परिजन और समर्थक पुलिस स्टेशन के बाहर जुट गए थे।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता का कहना है कि वह दो दोस्तों के साथ उदित से भुवनेश्वर के मास्टर कैंटीन इलाके में मिली थई। बाद उदित की ही गाड़ी से सभी नयापल्ली स्थित होटल में गए। होटल में कथित तौर पर अन्य लोगों ने शराब पी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे शराब की पेशकश की गई थी, लेकिन उसने मना कर दिया।
शिकायत है कि बाद में उदित ने उसे सॉफ्ट ड्रिंक दी। छात्रा के आरोप हैं कि ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला हुआ था। इसे पीने के कुछ देर बाद ही उसे चक्कर आने लगे थे और उसने घर ले जाने जाने के लिए कहा। रिपोर्ट के अनुसार, FIR में कहा गया है कि बाद में उसने होश गंवा दिया और बाद में अहसास हुआ कि उसके साथ यौन हिंसा हुआ है।
छात्रा के आरोप हैं कि उदित ने घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी थी।