होम विदेश पागलों की तरह कर रहे हमला… आखिर क्यों नेतन्याहू पर भड़का हुआ है अमेरिका, ट्रंप भी नहीं हैं खुश

पागलों की तरह कर रहे हमला… आखिर क्यों नेतन्याहू पर भड़का हुआ है अमेरिका, ट्रंप भी नहीं हैं खुश

द्वारा

डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू. (फाइल फोटो)

इजरायल की तरफ से हाल ही में सीरिया के राष्ट्रपति भवन पर हमला किया गया था. इस हमले में सीरिया के पांच सुरक्षा बलों के सदस्यों की मौत हो गई थी. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इसी हमले का हवाला देते हुए कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक मैड मैन की तरह काम कर रहे हैं. वह हर चीज पर बमबारी करते रहते हैं.

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायली हमले लगातार जारी हैं. इन्ही हमलों के बीच व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी इजरायल ने दक्षिण में सरकारी बलों पर भी हमला किया गया. इजरायल ने गाजा पट्टी के एकमात्र कैथोलिक चर्च, होली फैमिली कैथोलिक चर्च के परिसर पर भी हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 10 से भी अधिक लोग घायल हो गए थे. दुनियाभर में कई नेताओं ने इजरायल की तरफ से किए गए इस हमले पर आपत्ति जताई थी.

इजरायली प्रधानमंत्री पागलों की तरह काम कर रहे हैं

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इजरायल की तरफ से किए गए सीरियाई राष्ट्रपति भवन पर हमले का हवाला देते हुए कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक पागल की तरह काम कर रहे हैं और वह हर समय हर चीज पर बमबारी करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल की तरफ से किए जा रहे इस तरह के हमलों से ट्रंप जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें रुकावट आ सकती है.

गाजा चर्च हमले के बाद ट्रंप ने मांगा था स्पष्टीकरण

व्हाइट हाउस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा चर्च पर हमले के बाद नेतन्याहू को फोन किया था और उनसे इस हमले का स्पष्टीकरण मांगा था. हालांकि नेतन्याहू का कहना था कि यह हमला गलती से हुआ था, इस चर्च पर हमला करने का उनका कोई उद्देश्य नहीं था. टैंक का एक गोला गलती से चर्च पर जा गिरा और यह हमला हो गया. साथ ही उन्होंने निर्दोष लोगों के मारे जाने पर भी अफसोस जताया.

व्हाइट हाउस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू को लेकर ट्रंप प्रशासन के अंदर संदेह बढ़ रहा है, जिससे पता चलता है कि इजरायली प्रधानमंत्री बहुत ज्यादा चिड़चिड़े और व्यवस्था में दखल डालने वाले लग रहे हैं. हालांकि ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से की गई टिप्पणी के बारे में इजरायल के प्रवक्ता जिव एग्मोन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

अमेरिकी राजदूत ने युद्धविराम की घोषणा की

सीरिया में इजरायली हमले के बाद अमेरिका ने दोनों देशों के संघर्ष को समाप्त करने के लिए काम किया. तुर्की में अमेरिकी राजदूत ने दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की घोषणा की. अमेरिका ने इस युद्ध विराम की घोषणा कर दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की कोशिश की है, लेकिन ट्रंप प्रशासन नेतन्याहू और उनकी क्षेत्रीय नीतियों को लेकर ज्यादा चिंतित है.

ट्रम्प-नेतन्याहू की दोस्ती बरकरार

ट्रंप ने नेतन्याहू की सार्वजनिक रूप से आलोचना नहीं की है, न ही उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वह भी अपने अधिकारियों की तरह ही निराशा में हैं या नहीं. अमेरिका यात्रा के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच अटूट गठबंधन की बात की थी और बार-बार ट्रम्प की प्रशंसा कर रहे थे. अपनी यात्रा के दौरान नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामित किया था.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया