होम बिज़नेस big change in the rate of gold and silver check the latest prices of bullion market सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, चेक करें सर्राफा मार्केट के लेटेस्ट भाव, Business Hindi News

big change in the rate of gold and silver check the latest prices of bullion market सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, चेक करें सर्राफा मार्केट के लेटेस्ट भाव, Business Hindi News

द्वारा

Gold Silver Price 21 July: सोने के भाव में आज 548 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल है। वहीं, चांदी के रेट में 60 रुपये प्रति किलो की मामूली तेजी है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना जहां 103754 रुपये प्रति 10 ग्राम

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 July 2025 01:09 PM

Gold Silver Price 21 July: सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव चढ़े हुए हैं। सोने के भाव में आज 548 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल है। वहीं, चांदी के रेट में 60 रुपये प्रति किलो की मामूली तेजी है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना जहां 103754 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 116142 रुपये किलो बिक रही है। शुक्रवार को चांदी 112700 रुपये प्रति किलो और सोना 98243 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आज 24 कैरेट गोल्ड 98791 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 112760 प्रति किलो के रेट पर खुली।

जुलाई में कितना महंगा हुआ सोना

जुलाई में चांदी की रफ्तार सोने के मुकाबले काफी तेज रही। इस अवधि के सोना जहां 2905 रुपये प्रति दस ग्राम उछला तो चांदी के रेट में उछाल 7190 रुपये की रही। आईबीजेए रेट के मुताबिक 30 जून को सोना 95886 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बंद हुआ था। जबकि, चांदी 105510 रुपये प्रति किलो के रेट से बिकी। इसमें जीएसटी नहीं जुड़ा है।

सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

इस साल सोना 23051 और चांदी 26743 रुपये चढ़ी

सर्राफा बाजारों में इस साल सोना करीब 23051 रुपये और चांदी 26743 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 545 रुपये महंगा होकर 98395 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 101346 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 90493 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जीएसटी संग यह 93207 रुपये है। आज 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 411 रुपये बढ़कर 74093 और जीएसटी के साथ यह 76315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया