Last Updated:
Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सियासी एंट्री पर कयास लगाए जा रहे हैं. अब उपेंद्र कुशवाहा का नया बयान सामने आया.
निशांत कुमार की सियासी एंट्री पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान.
हाइलाइट्स
- नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री की चर्चा तेज.
- उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, किसी को राजनीति में आने से कोई नहीं रोक सकता.
- निशांत कुमार ने राजनीति में आने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
क्यों नीतीश ने राजनीति से बेटे को रखा दूर
क्या राजनीति में आना चाहते हैं निशांत?
निशांत कुमार के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन क्या निशांत खुद राजनीति में आना चाहते हैं. यह सवाल जब उनके जन्मदिन के दिन मीडिया ने पूछा, तो उन्होंने हंसते हुए टाल दिया था. वह अपनी पॉलिटिकल एंट्री को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कह रहे हैं.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.