होम राजनीति ‘किसी को कोई नहीं रोक सकता’, निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?

‘किसी को कोई नहीं रोक सकता’, निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?

द्वारा

Last Updated:

Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सियासी एंट्री पर कयास लगाए जा रहे हैं. अब उपेंद्र कुशवाहा का नया बयान सामने आया.

निशांत कुमार की सियासी एंट्री पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान.

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री की चर्चा तेज.
  • उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, किसी को राजनीति में आने से कोई नहीं रोक सकता.
  • निशांत कुमार ने राजनीति में आने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी ताकत आजमा रही हैं. इसी बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के एक इशारे के बाद प्रदेश की सियासत में नई चर्चा शुरू हो गई है. उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए नीतीश कुमार को नसीहत दी थी. उनका इशारा था कि पार्टी की कमान बेटे निशांत के हाथ में सौंप देना चाहिए. जिसके बाद से राजनीति से अक्सर दूर रहने वाले निशांत की पॉलिटिकल एंट्री की चर्चा तेज हो गई. अब उपेंद्र कुशवाहा ने निशांत के राजनीति में आने पर बयान दिया कि किसी को राजनीति में आने से कोई नहीं रोक सकता चाहे किसी का बेटा हो या बेटी.

चुनाव से पहले बिहार के सभी नेता एक्टिव मोड में हैं. पटना में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को बयान देते हुए कहा कि जेडीयू के जो कार्यकर्ता और जनता के मन की भावना को अपने शब्द में रखा है. हमने जो लिखा है उसमे तमाम बातें लिख दी गई हैं. नीतीश कुमार के इर्द गिर्द जो लोग रहते हैं उनके बारे में वही बात कही जो गांव से आए हुए नीतीश कुमार के समर्थक बताते हैं. उन्होंने निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि किसी को राजनीति में आने से कोई नहीं रोक सकता. चाहे किसी का बेटा हो या बेटी.

क्यों नीतीश ने राजनीति से बेटे को रखा दूर

बता दें कि, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी को अक्सर परिवारवाद के नाम पर घेरा जाता है. जबकि दूसरी तरफ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर इस तरह का आरोप नहीं लगा है. इसकी वजह है कि नीतीश कुमार ने अपने बेचे निशांत को हमेशा पार्टी से अलग रखा. साथ ही निशांत कुमार ने भी कभी राजनीति में आने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. वह पेशे से इंजीनियर और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. लेकिन उनके जन्मदिन पर यानी 20 जुलाई को निशांत के समर्थकों ने पटना में पोस्टर लगाए. जिसमें जन्मदिन की बधाई के साथ ही उनके चुनाव लड़ने की मांग की गई. इसी दिन उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए निशांत को राजनीति में लाने का इशारा किया.

क्या राजनीति में आना चाहते हैं निशांत?

निशांत कुमार के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन क्या निशांत खुद राजनीति में आना चाहते हैं. यह सवाल जब उनके जन्मदिन के दिन मीडिया ने पूछा, तो उन्होंने हंसते हुए टाल दिया था. वह अपनी पॉलिटिकल एंट्री को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कह रहे हैं.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

homebihar

निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया