देश के 1.64 लाख से भी ज्यादा पोस्ट ऑफिस में अब आप केवाईसी के लिए जरूरी कागजात जमा कर सकेंगे। डाकघर के कर्मचारी आपको फॉर्म भरने में मदद करेंगे, आपके दस्तावेजों (जैसे आधार, पैन कार्ड की कॉपी) को चेक करके उन पर हस्ताक्षर करेंगे (अटेस्ट करेंगे) और फिर इन्हें सही म्यूचुअल फंड कंपनियों तक भेज देंगे।
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अब आप अपने पास के किसी भी डाकघर में जाकर अपना केवाईसी (KYC) काम करवा सकते हैं। डाक विभाग ने यह नई सुविधा शुरू की है। भारतीय डाक विभाग और म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (AMFI) ने मिलकर यह व्यवस्था बनाई है। इसका मतलब है कि देश के 1.64 लाख से भी ज्यादा पोस्ट ऑफिस में अब आप केवाईसी के लिए जरूरी कागजात जमा कर सकेंगे। डाकघर के कर्मचारी आपको फॉर्म भरने में मदद करेंगे, आपके दस्तावेजों (जैसे आधार, पैन कार्ड की कॉपी) को चेक करके उन पर हस्ताक्षर करेंगे (अटेस्ट करेंगे) और फिर इन्हें सही म्यूचुअल फंड कंपनियों तक भेज देंगे। AMFI इस पूरे काम को अपनी सभी म्यूचुअल फंड कंपनियों की तरफ से करवाएगा, ताकि आपका केवाईसी रजिस्टर हो जाए।
केवाईसी के लिए डोरस्टेप सर्विस
सबसे बड़ी बात यह है कि आपको डाकघर जाने की भी जरूरत नहीं! आप घर बैठे-बैठे भी अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैं। कैसे?
1. इंडियन पोस्ट की वेबसाइट (www.indiapost.gov.in) पर जाइए।
2. वहां ‘डोर-स्टेप सर्विस’ (घर बुलाने की सुविधा) का ऑप्शन चुनिए।
3. एक डाक कर्मचारी को अपने घर बुलाने के लिए समय बुक करिए।
4. तय वक्त पर डाक विभाग का प्रतिनिधि आपके घर आएगा।
5. वह आपसे जरूरी फॉर्म लेगा और दस्तावेजों की कॉपी इकट्ठा करेगा, उन्हें चेक करेगा और अटेस्ट करेगा।
केवाईसी है क्या?
केवाईसी (KYC – Know Your Customer) का मतलब है ‘अपने ग्राहक को जानो’। आसान भाषा में, यह एक प्रक्रिया है जहां आपकी पहचान (आप कौन हैं?) और आपका पता (आप कहां रहते हैं?) सही तरीके से जांचा जाता है। इसके लिए पहचान के सबूत (जैसे आधार, पैन) और पते के सबूत (जैसे आधार, बिजली बिल) के दस्तावेज चाहिए होते हैं।
डाकघर में केवाईसी कैसे कराएं?
अगर आप डाकघर जाकर केवाईसी कराना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
1. पहला कदम: अपने नजदीकी डाकघर पर जाएं जहां यह सुविधा है (ज्यादातर बड़े डाकघरों में होगी)।
2. फॉर्म लें: डाकघर के कर्मचारी से ‘KYC रजिस्ट्रेशन/अपडेट फॉर्म’ मांगें।
3. फॉर्म भरें: फॉर्म में अपना नाम, पूरा पता, पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ध्यान से और सही-सही भरें।
4. कागजात दें: जरूरी दस्तावेजों (पहचान और पते के प्रमाण) की स्व-प्रमाणित कॉपी जमा करें। आपकी बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) या ओटीपी (मोबाइल पर आया कोड) से पहचान की जांच हो सकती है।
5. जमा करें और रसीद लें: फॉर्म और कागजात जमा करके एक रसीद जरूर ले लें।
6. केवाईसी होगा पूरा: आमतौर पर 2 से 5 कामकाजी दिनों में आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा।
चेक करें अपना केवाईसी स्टेटस – ऑनलाइन तरीका
केवाईसी हो गया है या नहीं, यह जांचना बहुत आसान है:
1. किसी भी म्यूचुअल फंड कंपनी की वेबसाइट या KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसी (KRA) की वेबसाइट (जैसे CVL, CAMS, KARVY, NDML) पर जाएं।
2. ‘KYC Status’ या ‘KYC स्थिति’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना 10 अंकों वाला पैन नंबर डालें।
4. आपकी स्क्रीन पर तुरंत दिख जाएगा कि आपका केवाईसी ‘वैध’ (Valid) है या नहीं।