होम देश BJP ally AIADMK gave tension again says will form government in Tamil Nadu on own second time in a week E Palaniswami आसानी से हम धोखा खाने वाले नहीं, अपने दम पर बनाएंगे सरकार; भाजपा को साथी दल ने फिर दी टेंशन, India News in Hindi

BJP ally AIADMK gave tension again says will form government in Tamil Nadu on own second time in a week E Palaniswami आसानी से हम धोखा खाने वाले नहीं, अपने दम पर बनाएंगे सरकार; भाजपा को साथी दल ने फिर दी टेंशन, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsBJP ally AIADMK gave tension again says will form government in Tamil Nadu on own second time in a week E Palaniswami

हफ्ते भर के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री और AIADNK महासचिव ई पलानीस्वामी का दूसरी बार ऐसा बयान तब आया है, जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एआईएडीएमके और बीजेपी के बीच सत्ता में साझेदारी को लेकर बातचीत चल रही है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नईSun, 20 July 2025 11:00 PM

तमिलनाडु में विपक्षी NDA गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है। हफ्ते भर में दूसरी बार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के पार्टी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी (ईपीएस) ने कहा है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी रुख को दोहराते हुए ज़ोर देकर कहा है कि द्रविड़ समुदाय का यह प्रमुख दल गठबंधन सरकार के विचार के आगे झुकने वाला कोई आसान विकल्प नहीं है।

पलानीस्वामी ने अन्नाद्रमुक के भाजपा के साथ सत्ता साझा करने को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और द्रमुक के सहयोगियों की आलोचना का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “हम कोई आसानी से धोखा खाने वाले नहीं हैं। अन्नाद्रमुक अपने दम पर सरकार बनाएगी और बहुमत हासिल करेगी। हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे, लेकिन अपनी शर्तों पर। अगर हमारी मर्ज़ी हो, तो हम गठबंधन करेंगे और अगर नहीं, तो नहीं। हमें किसी भी बात की चिंता या परेशानी नहीं है।”

CM स्टालिन पर भी कसा तंज

उन्होंने दावा किया कि अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को बुखार आ गया है। उन्होंने कहा, “अन्नाद्रमुक गठबंधन का नेतृत्व कर रही है और पार्टी 210 से ज़्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी क्योंकि कुछ और पार्टियाँ हमारे साथ आने वाली हैं।” उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि द्रमुक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध सभी दलों को एक छतरी के नीचे आना होगा और इसके लिए अन्नाद्रमुक और भाजपा एक साथ आए हैं। चुनाव परिणाम द्रमुक के लिए एक बड़ा झटका होगा और इसे छिपाने के लिए स्टालिन ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि द्रमुक के विपरीत, अन्नाद्रमुक वंशवादी शासन के पक्ष में नहीं है।

ये भी पढ़ें:अन्नामलाई को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद ऐलान
ये भी पढ़ें:हम करेंगे नेतृत्व और मैं बनूंगा मुख्यमंत्री, BJP के इस साथी दल ने किया सीधा ऐलान
ये भी पढ़ें:एसी के बिना नहीं सोते थे के कामराज, DMK सांसद के बयान ने खड़ा कर दिया बड़ा बवाल
ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में प्राचीन मंदिरों का पुनरुद्धार कार्य शुरू, राज्य सरकार ने फंड दिया

पहले भी कह चुके, अपने दम पर बनाएंगे सरकार

बता दें कि इससे पहले बुधवार (16 जुलाई) को भी पलानीस्वामी ने कहा था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भले ही गठबंधन की जीत हो लेकिन वह अपने दम पर ही सरकार बनाएंगे और खुद मुख्यमंत्री बनेंगे। इससे पहले अप्रैल में भी वह इसी तरह का बयान दे चुके थे लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि गठबंधन की जीत होने के बाद मुख्यमंत्री AIADMK से ही होगा लेकिन चेहरा पलानीस्वामी नहीं होंगे।

अन्नामलाई ने भी दिखाया सख्त रुख

पलानीस्वामी के बुधवार को दिए बयान के बाद भाजपा नेता अन्नामलाई ने भी गठबंधन में खटपट को तब हवा दे दी, जब उन्होंने कह डाला कि तमिलनाडु में अगली सरकार तो गठबंधन ही बनाएगी, भले उसमें AIADMK साथ रहे या नहीं रहे। इससे स्पष्ट है कि गठबंधन में सबकुछ सामान्य नहीं है। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया