होम बिज़नेस Anthem Biosciences IPO 175 rupees premium GMP signals ahead of listing on Monday लिस्टिंग से ठीक पहले ₹175 प्रीमियम पर पहुंचा यह IPO, पहले ही दिन बंपर मुनाफे के संकेत, Business Hindi News

Anthem Biosciences IPO 175 rupees premium GMP signals ahead of listing on Monday लिस्टिंग से ठीक पहले ₹175 प्रीमियम पर पहुंचा यह IPO, पहले ही दिन बंपर मुनाफे के संकेत, Business Hindi News

द्वारा

कंपनी के आईपीओ को क्यूआईबी के हिस्से को 182.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 42.35 गुना सब्सक्राइब किया गया। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए कोटा को 5.64 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 July 2025 10:11 PM

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड के आईपीओ कल शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। इससे पहले आज ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ₹175 के प्रीमियम पर पहुंच गए। यानी यह आईपीओ प्राइस 570 रुपये के मुकाबले 30% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। बता दें कि कंपनी के आईपीओ को बोली के तीसरे और अंतिम दिन तक 63.86 सब्सक्राइब किया गया।

किस सेगमेंट से कितनी बोलियां

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 2,81,44,34,740 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 4,40,70,682 थी। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 182.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 42.35 गुना सब्सक्राइब किया गया। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए कोटा को 5.64 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। एंथम बायोसाइंसेज ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

3,395 करोड़ रुपये का आईपीओ

बेंगलुरु स्थित इस कंपनी का 3,395 करोड़ रुपये के आईपीओ है। चूंकि, यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, इसलिए कंपनी को इस निर्गम से कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी। एंथम बायोसाइंसेज सोमवार, 21 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग के लिए तैयार है। एंथम नवाचार-संचालित और प्रौद्योगिकी-केंद्रित अनुबंध अनुसंधान, विकास और विनिर्माण संगठन (सीआरडीएमओ) में कार्यरत है। इसका पूरी तरह से एकीकृत परिचालन औषधि खोज, विकास और विनिर्माण तक फैला है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया