21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में कई सवाल उठाने वाला है। वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी कहा कि सरकार पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को तैयार है।
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि सरकार संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे से पीछे नहीं हटने वाली है। सर्वदलीय बैठक के बाद जब पत्रकारों ने किरण रिजिजू से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पांच जहाजों वाले दावे पर भी सरकार चर्चा करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार इस सत्र में 17 विधेयक पेश करने की योजना बना रही है। पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें।
मुझे AAIB पर भरोसा; एयर इंडिया हादसे में मंत्री ने पश्चिमी मीडिया को लगाई लताड़
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने रविवार को कहा कि सरकार कोई निष्कर्ष निकालने से पहले अहमदाबाद में एयर इंडिया दुर्घटना पर अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करेगी। उन्होंने पश्चिमी मीडिया को लताड़ लगाते हुए कहा कि वे अटकलों से बचें और भारत में ब्लैक बॉक्स डेटा को सफलतापूर्वक डिकोड करने के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की सराहना करें। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें।
कांवड़ियों के भेष में गुंडा-माफिया…स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांवड़ियों की तुलना गुंडा-माफिया से की है। मौर्य ने कहा कि कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-माफिया हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विस्तार से पढ़ें…
सालभर में ही यूनुस से भर गया बांग्लादेशियों का मन, शेख हसीना को करने लगे याद
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में सरकार को बने हुए कुछ समय बाद एक साल हो जाएगा। शेख हसीना को पिछले साल अगस्त के शुरुआत में बांग्लादेश छोड़कर भारत आना पड़ा था, जिसके बाद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने का मौका मिला। लेकिन उनके कार्यकाल में बांग्लादेश में हिंसा और कट्टरता बढ़ती गई। अब बांग्लादेश के लोग शेख हसीना को फिर से याद करने लगे हैं। विस्तार से पढ़ें…
‘मराठी बोलो, नहीं तो निकलो’; भाषा विवाद पर मुंबई लोकल में भिड़ीं महिलाएं
महाराष्ट्र में पिछले कई हफ्तों से मराठी बनाम हिन्दी भाषा विवाद चल रहा है और मराठी नहीं बोलने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। मराठी बनाम हिन्दी की ये लड़ाई एब मुंबई के लोकट ट्रेन तक पहुंच गई है। दरअसल, लोकल ट्रेन में पिछले दिनों सीट को लेकर शुरु हुआ मामूली विवाद मराठी बनाम हिन्दी की लड़ाई में तब्दील हो गया। विस्तार से पढ़ें…
फुटबॉल, फील्डिंग और फिर बैटिंग, ऋषभ पंत ने अपनी फिटनेस पर खुद दे दिया अपडेट
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय फैंस को अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी है। भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को सोशल मीडिया पर 31 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में वह विकेटकीपिंग की जगह फील्डिंग करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वह फुटबॉल भी खेलते हुए दिखे। विस्तार से पढ़ें