होम विदेश रूस कर रहा अब तक के सबसे बड़े हमले की तैयारी, एयर डिफेंस भी नहीं रोक पाएगा….

रूस कर रहा अब तक के सबसे बड़े हमले की तैयारी, एयर डिफेंस भी नहीं रोक पाएगा….

द्वारा

यूक्रेन पर हमले को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है. यूक्रेन पर अबतक के सबसे बड़े हमले की तैयारी की जा रही है. बुंडेसवेहर के मेजर जनरल और यूक्रेन के समन्वय मुख्यालय के प्रमुख क्रिश्चियन फ्रायडिंग के मुताबित यूक्रेन पर एक साथ 2 हजार ड्रोनों से संभावित हमलों हो सकता है. उन्होंने कहा कि संख्या, घनत्व और भौगोलिक स्थिति के लिहाज से रूस की उत्पादन क्षमता बढ़ रही है, और हमले भी बढ़ रहे हैं.

इतनी बड़ी तादाद में जब रूसी ड्रोन यूक्रेनी शहरों को एक साथ निशाना बनाएंगे, तो इन्हें रोकना यूक्रेन एयर डिफेंस के लिए बेहद मुश्कलि होगा. जर्मनी के मेजर जनरल क्रिश्चियन फ्रायडिंग ने एक इंटरव्यू में कहा है कि रूस यूक्रेन पर सबसे बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. उनके मुताबिक रूस के अलग-अलग शहरों पर 2 हजार ड्रोन अटैक होने वाले हैं.

क्या है रूस की तैयारी?

खबरों के मुताबिक रूस बड़ी तेजी से 20 लाख FPV ड्रोन बना रहा. रूस ऐसे ड्रोन बनाने में लगा है, जो लंबी दूरी तक मार्क कर सके. रूस में बड़े पैमाने पर कामिकाजी ड्रोन का निर्माण हो रहा, साथ ही अब रोजाना 1 हजार शाहेद ड्रोन से हमले भी मुमकिन हैं. जून 2025 में 5,337 शाहेद ड्रोन से यूक्रेन पर हमला किया गया है. वहीं पैट्रियट एयर डिफेंस से गेरान-2 जैसे ड्रोन को रोकना आसान नहीं. ये ड्रोन पैट्रियट जैसे एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर देता है.

यूक्रेन ड्रोन फैक्ट्रियों को बना रहा निशाना

रूसी हमलों के बढ़ते खतरे के बीच, फ्रायडिंग ने बुंडेसवेहर पॉडकास्ट नाचगेफ्रैग्ट को बताया कि यूक्रेन लंबी दूरी की मिसाइलों से उत्पादन स्थलों को निशाना बनाकर अप्रत्यक्ष रूप से प्रत्याशित ड्रोन हमलों का जवाब दे सकता है. यूक्रेन नियमित रूप से रूसी क्षेत्र में सैन्य उत्पादन सुविधाओं पर हमला करता है, लेकिन उसने पश्चिमी सहयोगियों से अतिरिक्त क्षमताओं के लिए ज्यादा लंबी दूरी के हथियार उपलब्ध कराने का आह्वान किया है.

अमेरिका और जर्मनी से मिल रही मदद

फ्रायडिंग ने इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया था कि जर्मनी की ओर से वित्तपोषित एक समझौते के तहत यूक्रेन को जुलाई के आखिर तक सैकड़ों घरेलू निर्मित लंबी दूरी की हथियार प्रणालियां मिलनी शुरू हो जाएंगी. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूक्रेन को अतिरिक्त हथियार आपूर्ति करने के लिए नाटो के साथ एक समझौते पर सहमती जताई है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया