Dividend Stock: एक साल के बाद फिर से Abbott India Ltd के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर 475 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा।
Dividend Stock: एक साल के बाद फिर से Abbott India Ltd के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर 475 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा।
किस दिन एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 475 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 25 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इससे पहले Abbott India Ltd के शेयर 2024 में कंपनी ने एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने हर एक शेयर पर 410 रुपये का डिविडेंड दिया था।
Abbott India Ltd ने पहली बार निवेशकों को 2001 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दिया था। यह कंपनी 2008 से हर साल निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है।
शेयर बाजार में कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन?
शुक्रवार को Abbott India Ltd के शेयर बीएसई में 34148.85 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8.38 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 22 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 0.51 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 35,921.55 रुपये और 52 वीक लो लेवल 25,260.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 72 हजार करोड़ रुपये का है।
कंपनी की शेयरहोल्डिंग की बात करें तो जून तिमाही तक पब्लिक के पास 25.01 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं, प्रमोटर के पास 74.99 प्रतिशत हिस्सा था। बीते तीन तिमाही के दौरान कंपनी की शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)