होम बिज़नेस Savy Infra Logistics sets IPO open from 21 july price band 120 rupees gmp surges कल से खुलने वाला है यह सस्ता IPO, प्राइस बैंड ₹120, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी, Business Hindi News

Savy Infra Logistics sets IPO open from 21 july price band 120 rupees gmp surges कल से खुलने वाला है यह सस्ता IPO, प्राइस बैंड ₹120, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी, Business Hindi News

द्वारा

Savy Infra Logistics sets IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले सप्ताह में गांधीनगर स्थित ईपीसी कंपनी सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 July 2025 12:15 PM

Savy Infra Logistics sets IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले सप्ताह में गांधीनगर स्थित ईपीसी कंपनी सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। कंपनी ने रविवार को कहा कि उसने अपने 70 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड114-120 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। यह पब्लिक सेक्टर के लिए 21 जुलाई को खुलेगा। सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स ने एक बयान में कहा कि आईपीओ 23 जुलाई को समाप्त होगा और कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होंगे।

क्या है डिटेल

यह आईपीओ पूरी तरह से 58.32 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है। इस आईपीओ से प्राप्त 49 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण और बाकी राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तिलक मुंद्रा ने कहा, “उठाई गई पूंजी हमारी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करेगी और हमें ईपीसी और लॉजिस्टिक्स दोनों विभागों का कुशलतापूर्वक विस्तार करने में सक्षम बनाएगी।” बता दें कि सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और लॉजिस्टिक्स के कारोबार क्षेत्र में है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 283.39 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व और 23.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹15 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 135 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी पैसे लगाने वालों को पहले ही दिन करीबन 13% तक का मुनाफा हो सकता है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया