Operation Sindoor: पाकिस्तान के सरगोधा जिले में स्थित किरना हिल्स को पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का गढ़ माना जाता है। यहां अंडरग्राउंड भंडारण सुविधाएं, सुरंगें और रडार स्टेशन होने की बात कही जाती है।
भारत सरकार द्वारा मई में पाकिस्तान स्थित किराना हिल्स पर हमले से इनकार किए जाने के दो महीने बाद अब Google Earth की जून 2025 की ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से यह संकेत मिले हैं कि भारत ने वाकई इस रणनीतिक रूप से संवेदनशील स्थान को निशाना बनाया था। ये खुलासा प्रसिद्ध सैटेलाइट इमेजरी विश्लेषक और भू-खुफिया शोधकर्ता डेमियन सायमॉन ने किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “Google Earth की जून 2025 की तस्वीरों में किरना हिल्स पर भारतीय हमले का असर साफ दिख रहा है। साथ ही सरगोधा एयरबेस की मरम्मत की गई रनवे भी दिख रही है।”
पाकिस्तान के सरगोधा जिले में स्थित किरना हिल्स को पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का गढ़ माना जाता है। यहां अंडरग्राउंड भंडारण सुविधाएं, सुरंगें और रडार स्टेशन होने की बात कही जाती है। 1980 के दशक में यहां परमाणु परीक्षण भी किए गए थे। सरगोधा एयरबेस के करीब होने के कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है।
भारत ने आतंकियों द्वारा पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9-10 मई की रात को 15 ब्रह्मोस मिसाइलें और अन्य सटीक हथियार लॉन्च किए। इसमें पाकिस्तान के 13 में से 11 प्रमुख एयरबेस को नुकसान पहुंचाया गया था।
नई सैटेलाइट तस्वीरों में सरगोधा एयरबेस की मरम्मत की गई रनवे भी दिखाई दे रही है, जिससे साफ है कि उसे भी नुकसान हुआ। एक्स पर एक यूजर ने पूछा कि क्या भारतीय मिसाइल हमला यह दर्शाता है कि विस्फोट अंदर गहराई में हुआ था? क्या यह स्थान प्रवेश या निकास जैसा कोई महत्वपूर्ण बिंदु था? सायमॉन ने जवाब दिया, “नहीं, यह और पहले की तस्वीरें किसी भूमिगत प्रभाव या घुसपैठ का संकेत नहीं देतीं। यह बस एक पहाड़ी का एक किनारा है जिसके आस-पास कोई महत्वपूर्ण वस्तु नहीं है। यह भारत की ओर से एक चेतावनी हमला रहा होगा। सुरंगें आदि दूर हैं और कोई नुकसान नहीं दिखा रही हैं।” सायमॉन ने लिखा, “यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि यह एयरबेस पाकिस्तान के लिए उच्च प्राथमिकता वाला रणनीतिक स्थान है।”
12 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने किरना हिल्स पर हमला करने से इनकार किया था। जब उनसे इससे संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं। हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है। मैंने कल अपनी ब्रीफिंग में इसकी जानकारी नहीं दी थी।” हालांकि उस सवाल का जवाब देते हुए डीजीएमओ भारती की अजीबोगरीब मुस्कान वायरल हो गई थी।
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि उन्होंने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर हमला कर भारत के Su-30MKI और S-400 सिस्टम को नुकसान पहुंचाया। लेकिन सायमॉन ने मार्च 2025 की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर कर दिखाया कि वहां रूटीन मेंटेनेंस हो रहा था और हमले का कोई सबूत नहीं मिला। बाद में पीएम नरेंद्र मोदी खुद आदमपुर पहुंचे और S-400 डिफेंस सिस्टम के साथ फोटो खिंचवाकर पाकिस्तान के दावों को और कमजोर कर दिया।