सांकेतिक तस्वीर (Freepik)
अमेरिका में भारतीय मूल के एक सीनियर डॉक्टर पर कई मेडिकल फ्रॉड करने, ओपिओइड के गलत तरीके से प्रिस्क्रीप्शन करने और दवाओं के बदले मरीजों से यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए गए हैं. उस पर कई तरह के मामले चल रहे हैं. आरोप साबित होने पर डॉक्टर पर हर केस के तहत 20-20 साल की जेल और 2.50 लाख यूएस डॉलर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
न्यू जर्सी के सेकॉकस में रहने वाले रितेश कालरा नाम के 51 साल के इंटर्निस्ट को अमेरिकी अदालत में सुनवाई के बाद घर में ही नजरबंद कर दिया गया.
अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार, रितेश कालरा अपने फेयर लॉन क्लिनिक से एक ऐसी संस्था चलाता था जिसे अभियोजक “Pill Mill (गोली बनाने की मशीन)” कहते हैं, जहां वह कथित तौर पर बिना किसी चिकित्सीय जरूरत के ही ऑक्सीकोडोन जैसे शक्तिशाली ओपिओइड लिखता था. अब उसके खिलाफ 5 संघीय आरोप लगाए गए हैं- 3 अवैध दवा वितरण के और 2 स्वास्थ्य सेवा धोखाधड़ी के मामले हैं.
नशीली दवाओं के बदले यौन संबंध
कई मरीजों की ओर से डॉक्टर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. अभियोजकों का दावा है कि कालरा ने अपने मेडिकल लाइसेंस का इस्तेमाल इलाज के लिए नहीं, बल्कि नशे की लत से जूझ रहे कमजोर मरीजों को अपना शिकार बनाने के लिए किया. अदालती दस्तावेजों के जरिए यह आरोप लगाया गया कि जनवरी 2019 और फरवरी 2025 के बीच, कालरा ने 31,000 से ज्यादा बार ऑक्सीकोडोन दवा के लिए प्रिस्क्राइब्ड किया, खास बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में ही 50 से ज्यादा बार प्रिस्क्राइब्ड किया था.
एडवोकेट अलीना हब्बा ने कहा, “डॉक्टरों का पद बहुत जिम्मेदारी भरा होता है, लेकिन जैसा कि आरोप लगाया गया है, डॉ. कालरा ने इस स्थिति का इस्तेमाल नशे की लत को बढ़ावा देने, कमजोर मरीजों के साथ यौन शोषण करने और न्यू जर्सी के सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम को धोखा देने के लिए किया.” उन्होंने आगे कहा, “कथित तौर पर यौन लाभ के लिए प्रिस्क्राइब्ड बदलना और मेडिकेड (Medicaid) के लिए फर्जी अपॉइंटमेंट के जरिए बिल भेजकर, उन्होंने न सिर्फ कानून का उल्लंघन किया, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में डाली.”
क्लिनिक के पूर्व कर्मचारियों और मरीजों ने डॉक्टर कालरा के आचरण को लेकर परेशान करने वाले बयान दिए हैं. कई महिलाओं ने बताया कि कालरा ओपिओइड प्रिस्क्राइब्ड के बदले में ओरल सेक्स और अन्य सेक्सुअल फेवर की मांग रखते थे. एक महिला ने तो यह भी दावा किया कि उसके साथ कई बार यौन उत्पीड़न किया गया.
मेडिकल लाइसेंस सस्पेंड, क्लिनिक बंद
डॉक्टर कालरा ने पहली बार फेडरल कोर्ट में अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज आंद्रे एम एस्पिनोसा के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उन्हें असुरक्षित 1 लाख डॉलर के मुचलके पर घर में नजरबंद रहने से रिहा कर दिया गया. उन्हें प्रैक्टिस करने या फिर दवाइयां लिखने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, और कानूनी कार्यवाही जारी रहने तक उन्हें अपना क्लिनिक बंद रखने को कहा गया है.
जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि कालरा एसेक्स काउंटी करेक्शनल फैसेलिटी में एक मरीज को बिना किसी मेडिकल कंटेक्ट के भी दवाइयां लिख रहा था.
दोषी हुए तो कितनी मिलेगी सजा
भारतीय मूल के इस डॉक्टर पर सिर्फ यौन शोषण और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के ही नहीं बल्कि पर न्यू जर्सी मेडिकेड के साथ धोखाधड़ी करने का भी आरोप है, क्योंकि उसकी ओर से ऐसे निजी परामर्शों के लिए बिल भेजे गए जो कभी हुए ही नहीं थे. साथ ही उसके इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड में भी कथित तौर पर मरीजों की फाइलों में एक जैसे कंटेंट वाले फर्जी प्रोग्रेस नोट मिले हैं जिसमें कोई भी अहम संकेत दर्ज नहीं हैं.
एफबीआई के स्पेशल एजेंट इन चार्ज स्टेफनी रॉडी ने कहा, “जब हम डॉक्टरों से मेडिकल के मामले में कोई सलाह लेते हैं या फिर उनसे उपचार कराते हैं, तो हमें यह मानना पड़ता है कि वे हमारे सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हैं.” रॉडी ने आगे कहा कि कालरा ने अपनी “यौन संतुष्टि” के लिए मरीजों का इस्तेमाल किया और इस प्रक्रिया में न्यू जर्सी राज्य के साथ “धोखाधड़ी” भी की है.
अगर डॉक्टर कालरा दोषी ठहराया जाता है, तो उसे अवैध दवा वितरण के हर मामले में 20-20 साल तक की जेल और स्वास्थ्य सेवा धोखाधड़ी के हर मामले में 10-10 साल तक की जेल हो सकती है. दवा के हर मामले में जुर्माना 10 लाख डॉलर तक और धोखाधड़ी के हर मामले में 2,50,000 डॉलर या उससे अधिक हो सकता है.