होम बिज़नेस PSU NLC india will launch IPO for its renewable arm NIRL company will rase 4000 crore rupee PSU अपनी रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट का लाएगी IPO, ₹4000 करोड़ जुटाने की तैयारी, Business Hindi News

PSU NLC india will launch IPO for its renewable arm NIRL company will rase 4000 crore rupee PSU अपनी रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट का लाएगी IPO, ₹4000 करोड़ जुटाने की तैयारी, Business Hindi News

द्वारा

पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनएलसी इंडिया (NLC India) की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट एनआईआरएल (NIRL) के अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लिस्ट होने की उम्मीद है। कंपनी की योजना विस्तार योजनाओं फंड के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनएलसी इंडिया (NLC India) की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट एनआईआरएल (NIRL) के अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लिस्ट होने की उम्मीद है। कंपनी की योजना विस्तार योजनाओं फंड के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी अपनी क्षमता 10 गीगावाट तक बढ़ाएगी

एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली ने कहा कि पब्लिक सेक्टर की यह कंपनी 2030 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को मौजूदा के 1.4 गीगावाट से बढ़ाकर 10 गीगावाट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी की योजना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। बता दें, कंपनी 2026-27 की पहली तिमाही में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेजों का मसौदा दाखिल करने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें:IPO की लौटी बहार, इस हफ्ते 10 कंपनियों पर मिलेगा दांव लगाने का मौका

मोटुपल्ली ने कहा, “हम आईपीओ के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रहे हैं… इसलिए सितंबर तक हम एनआईआरएल के जरिये अपनी रिन्यूएबल प्रॉपर्टीज को बढ़ाने की स्थिति में होंगे और मार्च, 2026 तक हम कानूनी और वित्तीय जांच-परख पूरी कर लेंगे और 2026-27 की पहली तिमाही में हम सेबी के पास लिए आवेदन करेंगे।”

50 हजार से 60 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

एनएलसी इंडिया लिमिटेड अपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को लगभग सात गुना बढ़ाने के लिए 50,000-60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का इरादा यह राशि इक्विटी और लोन के जरिये जुटाने का है। उन्होंने कहा, “इक्विटी वाला हिस्सा आंतरिक स्रोतों से फंड किया जाएगा।”

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने 16 जुलाई को एनएलसी इंडिया लिमिटेड को सरकारी मालिकाना हक वाली कंपनियों को नियंत्रित करने वाले निवेश दिशानिर्देशों से विशेष छूट दी है। इससे एनएलसीआईएल अब एनआईआरएल में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकेगी। कंपनी अब बिना किसी अनुमोदन के सीधे या संयुक्त उद्यमों के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं में निवेश करने में भी सक्षम होगी। सार्वजनिक क्षेत्र की सभी नवरत्न कंपनियों के लिए यह मंजूरी जरूरी होता है।

ये भी पढ़ें:24 जुलाई को खुल जाएगा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी दिखा रहा ₹150 का फायदा

कंपनी 7 रिन्यूएबल एनर्जी एसेट्स को ऑपरेट करती है

वर्तमान में, एनएलसीआईएल दो गीगावाट की कुल स्थापित क्षमता वाली सात रिन्यूएबल एनर्जी एसेट्स का ऑपरेट करती है, जो या तो चालू हैं या कॉमर्शियल ऑपरेशन के करीब हैं। एनएलसी इंडिया छह गीगावाट की कंपनी है जिसमें 4.6 गीगावाट थर्मल कैपासिटी शामिल है। एनएलसी इंडिया – एक गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ने वाली देश की पहली कंपनी है। कंपनी की योजना 2047 तक अपनी हरित ऊर्जा क्षमता को 32 गीगावाट तक बढ़ाने की है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया