Last Updated:
Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 12000 नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिससे मतदाताओं को सुविधा मिल सके.
बिहार में चुनाव से पहले नए पोलिंग बूथ बनाए गए.(सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- बिहार में 2025 चुनाव की तैयारी शुरू हुई.
- 12000 नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
- मतदान केंद्रों पर भीड़ कम होगी.
क्यों बनाए गए नए बूथ
दरअसल, चुनाव आयोग ने 25 जून को जारी अधिसूचना में कहा था कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से ज़्यादा मतदाता नहीं होने चाहिए. इसी आधार पर अतिरिक्त बूथों की जरूरत का आकलन किया गया और नए केंद्र बनाए गए. विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को भी अपडेट किया है. आयोग ने दावा किया है कि 25 जुलाई की तय समय सीमा से छह दिन पहले ही 95.92% मतदाताओं तक पहुंच बनाई जा चुकी है. 7.9 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से करीब 41.64 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं मिले. इनमें मृत मतदाताओं के नाम भी शामिल हैं. ऐसे मामलों को चिह्नित कर मतदाता सूची को सही किया जा रहा है.
क्यों है अहम?
इन नए बूथों से मतदान केंद्रों पर भीड़ कम होगी और लोगों को वोट डालने में आसानी होगी. खासकर ग्रामीण इलाकों में दूर-दराज रहने वाले मतदाताओं को राहत मिलेगी. चुनाव विभाग का कहना है कि नए मतदान केंद्रों की स्थापना से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. वहीं, राजनीतिक दलों को उम्मीद है कि अब बूथों पर लाइन कम लगेगी और मतदाताओं को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.