सीईओ एंडी बायरन का वीडियो हुआ वायरल
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में सीईओ एंडी बायरन एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो ने सीईओ की मुश्किलें बढ़ा दी है. वीडियो सामने आने के बाद एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया है.
कोल्डप्ले के वायरल वीडियो में सीईओ एंडी बायरन एक महिला के साथ दिखाई दिए हैं. यह महिला उनकी कंपनी की HR हैड क्रिस्टिन कैबट हैं. टेक कंपनी ने शुक्रवार को एक्स पर इस बात की पुष्टि की के सीईओ को छुट्टी पर भेज दिया गया है. कंपनी ने बताया कि एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया है और अब सह-संस्थापक और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय अंतरिम सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं.
कोल्डप्ले में वीडियो हुआ वायरल
कोल्डप्ले की वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अचानक किस-कैम सीईओ एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबट की तरफ चला जाता है. यह कैमरा तब उन दोनों पर जाता है जब दोनों कडलिंग कर रहे थे. जैसे ही कैमरा उन पर पड़ा दोनों एक दम अपना चेहरा छिपाने लगे और कैमरों की नजरों से बचने की कोशिश करने लगे. यह देखकर कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन कन्फ्यूज हो गए. उन्होंने कहा, या तो इन दोनों के बीच में अफेयर हैं या तो यह दोनों बहुत ज्यादा शर्मीले हैं.
सीईओ बायरन शादीशुदा हैं. वहीं, दूसरी तरफ एचआर हैड क्रिस्टिन कैबट भी शादीशुदा हैं. इसी के चलते सामने आई वीडियो की कई लोग आलोचना कर रहे हैं.
कौन हैं सीईओ एंडी बायरन
यह वीडियो इंटरनेट की दुनिया में बहुत तेजी से फैल गया है और हर तरफ इसकी चर्चा की जा रही है. एंडी बायरन एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ हैं, यह कंपनी 11 लाख करोड़ की है. एंडी ने जुलाई 2023 में सीईओ की जिम्मेदारी संभाली थी. एंडी के दो बच्चे भी हैं, वो न्यूयॉर्क में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. हालांकि, अब वीडियो सामने आने के बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है. कंपनी ने अपने पोस्ट में आगे कहा है, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इस मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी है.