होम बिज़नेस yes bank q1 results 801 crore rupee net profit check terget price Yes Bank को Q1 में हुआ 801 करोड़ का नेट प्रॉफिट, चेक करें टारगेट प्राइस, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर, Business Hindi News

yes bank q1 results 801 crore rupee net profit check terget price Yes Bank को Q1 में हुआ 801 करोड़ का नेट प्रॉफिट, चेक करें टारगेट प्राइस, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर, Business Hindi News

द्वारा

Yes Bank Q1 Results: चर्चित प्राइवेट बैंक यस बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। यस बैंक की तरफ से जारी किए रिजल्ट के अनुसार नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 59 प्रतिशत का इजाफा हुआ है

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 July 2025 02:20 PM

Yes Bank Q1 Results: चर्चित प्राइवेट बैंक यस बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। यस बैंक की तरफ से जारी किए रिजल्ट के अनुसार नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 59 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बैंक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि अप्रैल से जून 2025 के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 801 करोड़ रुपये का हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट 502 करोड़ रुपये हुआ था। तिमाही दर तिमाही के आधार पर टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट 8 प्रतिशत की बढ़ा है। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान बैंक का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 738 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:चौथी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में यह बैंक, 25 जुलाई से पहले होगा फैसला

जून तिमाही के दौरान प्राइवेट बैंक का इंटरेस्ट इनकम 7596 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत की गिरा है। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंटरेस्ट इनकम 7719 करोड़ रुपये रहा था।

अप्रैल से जून के दौरान यस बैंक ने कुल 5224.41 करोड़ रुपये का ब्याज वितरित किया है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 5475 करोड़ रुपये का ब्याज दिया था। यानी सालाना आधार पर ब्याज वितरण में 4.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:देश का दिग्गज बैंक दे सकता है बोनस शेयर, डिविडेंड का भी ऐलान संभव

यस बैंक टारगेट प्राइस? (Yes bank target price)

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी और Emkay Global ब्रोकरेज हाउस ने यस बैंक के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने यस बैंक के लिए क्रमशः 17 रुपये और 16 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Reduce रेटिंग दी है। आनंद राठी ने भी यस बैंक के शेयरों को बेचने की सलाह दी है।

शुक्रवार को यस बैंक के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर बीएसई में 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.17 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 3 महीने के दौरान यस बैंक के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया