होम विदेश किम जोंग उन के लिए उत्तर कोरिया ढूंढ रहा है वजन घटाने वाली दवा, आम नागरिक क्यों डरे?

किम जोंग उन के लिए उत्तर कोरिया ढूंढ रहा है वजन घटाने वाली दवा, आम नागरिक क्यों डरे?

द्वारा

किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर अपने बढ़ते वजन को लेकर चर्चा में हैं. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने विदेशी वजन घटाने वाली दवाओं जैसे Ozempic की तलाश तेज कर दी है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इन दवाओं को पहले उनके जैसे शरीर वाला नागरिकों पर आजमाने की योजना बनाई जा रही है.

The Sun की एक खबर के मुताबिक किम जोंग उन ने अपने बेहद करीबी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे विदेशी बाजारों से उन्नत वजन घटाने की दवाएं हासिल करें. ये निर्देश तब आया जब उन्हें एक बार फिर से वजन बढ़ाने और मोटापे से जुड़े बीमारियों की समस्याएं होने लगीं.

पहले नागरिकों पर हो सकता है ट्रायल

किम, जो कभी 22 स्टोन (लगभग 140 किलोग्राम) तक पहुंच चुके थे, ने 2021 में वजन घटाया था, लेकिन अब फिर उनका वजन 20 स्टोन (करीब 127 किलो) के पार पहुंच चुका है. किम के स्वास्थ्य से जुड़े मामलों की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर कोई नई दवा लाई जाती है, तो पहले इसे उत्तर कोरियाई नागरिकों पर आजमाया जा सकता है. जानकारों के मुताबिक, किम के पिता किम जोंग इल भी अपने सहयोगियों पर पहले ओपियॉइड्स जैसी दवाएं ट्रायल के तौर पर लगवा चुके हैं. ऐसे में अंदेशा है कि किम भी पहले खुद पर दवा का जोखिम लेने की बजाय उन नागरिकों को चुन सकते हैं जिनका शारीरिक ढांचा उनके जैसा है.

किम की जीवनशैली: सिगरेट, शराब का शौक

किम की अनहेल्दी जीवनशैली किसी से छुपी नहीं है. सिगरेट पीना, शराब पीना और विदेशी चीज़ खाना उनके शौक में शुमार हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि किम को हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़ और गाउट जैसी बीमारियां हो सकती हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि उनके पिता और दादा दोनों की मौत दिल की बीमारी से हुई थी, जिससे किम खुद भी डरे हुए हैं.

सिर्फ दवा नहीं, विदेश से डॉक्टर भी लाते हैं किम

जब बात किम की सेहत की होती है, तो उत्तर कोरियाई शासन कोई कसर नहीं छोड़ता. किम की मेडिकल टीम विदेशी दवाएं, उपकरण और यहां तक कि जरूरत पड़ने पर यूरोप से डॉक्टर भी बुलाती है. इन सबके इंतजाम किम के पर्सनल सेक्रेटिएट नामक दफ्तर से होते हैं, जिसमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तैनात उत्तर कोरियाई अधिकारी खास मिशन पर लगे होते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया