होम बिज़नेस Multibagger Stock Elitecon International doubled money in just 1 month share in focus 1 महीने में किया पैसा डबल, अब बोर्ड की मीटिंग में होगा बड़ा फैसला, शेयरों का भाव 200 रुपये से कम, Business Hindi News

Multibagger Stock Elitecon International doubled money in just 1 month share in focus 1 महीने में किया पैसा डबल, अब बोर्ड की मीटिंग में होगा बड़ा फैसला, शेयरों का भाव 200 रुपये से कम, Business Hindi News

द्वारा

Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक Elitecon International सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 25 जुलाई को है। कंपनी की इस बोर्ड मीटिंग में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन्स प्लेसमेंट के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाने पर फैसला होगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 July 2025 02:34 PM

Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक Elitecon International सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 25 जुलाई को है। कंपनी की इस बोर्ड मीटिंग में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन्स प्लेसमेंट के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाने पर फैसला होगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में 125 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:Yes Bank को Q1 में हुआ 801 करोड़ का नेट प्रॉफिट, चेक करें टारगेट प्राइस

1 महीने में किया पैसा दोगुना

Elitecon International ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा महज एक महीने में ही दोगुना कर दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 128 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 0.38 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

3 महीने से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 223 प्रतिशत का लाभ मिला है। वहीं, 6 महीने में Elitecon International के शेयरों का भाव 853 प्रतिशत बढ़ा है। 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 1105 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 125.06 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 19981 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के हाथ लगा 239.98 करोड़ रुपये का काम, शेयरों का भाव 50 रुपये से कम

हो चुका है शेयरों का बंटवारा

Elitecon International के शेयरों का बंटवारा हो चुका है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में हुआ था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया था। बता दें, जून तिमाही की शेयर होल्डिंग के अनुसार कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 59.50 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 40.50 प्रतिशत रहा है।

क्या करती है कंपनी

कंपनी अलग-अलह तम्बाकू प्रोडक्ट का प्रोडक्शन और बिक्री करती है। मौजूदा समय में यह कंपनी यूएई, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और अन्य यूरोपिय देशों में कारोबार कर रही है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया