होम देश ED summons Google and Meta for questioning, accused of promoting betting apps ED ने गूगल और मेटा को पूछताछ के लिए बुलाया, सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप, India News in Hindi

ED summons Google and Meta for questioning, accused of promoting betting apps ED ने गूगल और मेटा को पूछताछ के लिए बुलाया, सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप, India News in Hindi

द्वारा

ईडी ने हाल ही में 29 सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें नामी कलाकार जैसे प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा शामिल हैं। आरोप है कि उन्होंने इन ऐप्स का प्रचार कर के भारी रकम कमाई।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 July 2025 10:34 AM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को टेक दिग्गज गूगल और मेटा (फेसबुक) को समन जारी किया है। ईडी की यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के मामले में की जा रही जांच का हिस्सा है। दोनों कंपनियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। ईडी का कहना है कि गूगल और मेटा ने उन ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को प्रसार और प्रचार के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान किया, जो फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन जैसे गंभीर आर्थिक अपराधों के मामलों में जांच के घेरे में हैं। इन कंपनियों पर यह आरोप है कि उन्होंने इन ऐप्स से जुड़ी वेबसाइट्स को प्रमुख विज्ञापन स्लॉट दिए, जिससे इनकी पहुंच और लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और ये अवैध ऑपरेशन्स पूरे देश में फैल गए।

ED की अब तक की जांच के अनुसार, ये सट्टेबाजी ऐप्स खुद को ‘स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म’ बताते हैं, लेकिन असल में इनमें अवैध जुआ चलाया जा रहा था। ये प्लेटफॉर्म करोड़ों की काली कमाई कर रहे थे, जिसे हवाला चैनलों के ज़रिए देश से बाहर भेजा जाता था।

ईडी ने हाल ही में 29 सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें नामी कलाकार जैसे प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा शामिल हैं। आरोप है कि उन्होंने इन ऐप्स का प्रचार कर के भारी रकम कमाई।

महादेव ऐप का घोटाला 6,000 करोड़ से अधिक का आंका जा रहा है। इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से पूछताछ हो चुकी है। ED का दावा है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस ऐप के प्रमोटर्स से 500 करोड़ की रकम मिली थी।

एक अन्य बड़ा मामला Fairplay IPL Betting App का है, जिसने IPL मैचों की अवैध स्ट्रीमिंग की और ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा दिया। इससे आधिकारिक ब्रॉडकास्टर Viacom18 को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इस केस में भी कई भारतीय सेलिब्रिटीज को अभियुक्त बनाया गया है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया