ग्रे मार्केट में कुछ कंपनियों का आईपीओ मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें से एक Monarch Surveyors & Engineering Consultants Ltd भी है। कंपनी का आईपीओ 22 जुलाई को खुलेगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर 24 जुलाई तक दांव लगाने का मौका रहेगा।
ग्रे मार्केट में कुछ कंपनियों का आईपीओ मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें से एक Monarch Surveyors & Engineering Consultants Ltd भी है। कंपनी का आईपीओ 22 जुलाई को खुलेगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर 24 जुलाई तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, इस आईपीओ का जीएमपी 100 रुपये के पार है।
क्या है प्राइस बैंड?
Monarch Surveyors IPO का प्राइस बैंड 237 रुपये से 250 रुपये तय किया है। कंपनी ने 600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट पर दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 3,00,000 लाख रुपये का दांव लगाना रहेगा।
ग्रे मार्केट ने किया है निवेशकों को गदगद
इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बीते 3 दिनों के दौरान जीएमपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर यही जीएमपी आगे भी जारी रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 400 रुपये के लेवल पर हो सकती है।
क्या है आईपीओ का साइज
Monarch Surveyors IPO का साइज 93.75 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। आईपीओ के जरिए कंपनी 37.50 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, इस एसएमई की आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी।
एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 21 जुलाई 2025 को खुलेगा। एंकर निवेशकों से कंपनी 26.54 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।
Beeline Capital Advisors Pvt Ltd को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
यह एक सिविल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म है। कंपनी रेलवे, रोड, पोर्ट्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में काम कर रही है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)