पिछले कुछ सालों से निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाला स्टॉक एमपीएस लिमिटेड (MPS Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। यह स्टॉक कल दिन में 19 प्रतिशत से अधिक टूट गया था।
Multibagger Stock: पिछले कुछ सालों से निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाला स्टॉक एमपीएस लिमिटेड (MPS Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। यह स्टॉक कल दिन में 19 प्रतिशत से अधिक टूट गया था। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे रहे हैं।
इस बात ने बढ़ाई टेंशन
एमपीएस लिमिटेड की तरफ से दी जानकारी के अनुसार मार्च तिमाही के दौरान कुल रेवन्यू 2.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 186.30 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के लिए चिंता की बात यह है कि उसके रिसर्च बिजनेस का रेवन्यू 118 करोड़ रुपये से घटकर 108 करोड़ रुपये हो गया है। यह डिविजन कंपनी के रेवन्यू में 59 प्रतिशत का योगदान करता है।
भले ही रेवन्यू के मोर्चे पर कंपनी को संघर्ष करना पड़ा हो लेकिन प्रॉफिट 40 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही के दौरान 35 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 50 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
1 हफ्ते में 13 प्रतिशत टूट चुका है शेयर
कल की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव एक हफ्ते में 13 प्रतिशत टूट चुका है। हालांकि, इसके बाद भी यह मल्टीबैगर स्टॉक 6 महीने में 23 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 16 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 3071.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1763.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4182 करोड़ रुपये का है।
2 साल में एमपीएस लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 114 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में यह स्टॉक 747 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
कंपनी दे रही है डिविडेंड
इस कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए एमपीएस लिमिटेड ने 13 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)