अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.Image Credit source: PTI
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर, BRICS देशों की नीति और भविष्य पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि डॉलर का दर्जा छिनना वर्ल्ड वॉर हारने की तरह होगा. ट्रंप ने कहा कि वो डॉलर को गिरने नहीं देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रिक्स ने दुनियाभर में मानक अमेरिकी डॉलर पर कब्जा करने की कोशिश की.
ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि जब मैनें ब्रिक्स के सदस्यों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया तो अगले दिन उन लोगों ने बैठक की, जिसमें लगभग कोई भी नहीं आया.
तेजी से लुप्त हो रहा ब्रिक्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘द जीनियस एक्ट’ वास्तव में अमेरिकी डॉलर को मजबूत कर रहा है और डॉलर को एक बड़ी प्रमुखता दे रहा है. ब्रिक्स नाम का एक छोटा सा समूह है, और यह तेजी से लुप्त हो रहा है. लेकिन ब्रिक्स ने डॉलर के प्रभुत्व और दुनियाभर में डॉलर के मानक पर कब्जा करने की कोशिश की.
ब्रिक्स देशों पर 10% टैरिफ
ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स देशों पर भी हम 10% टैरिफ लगाएंगे. इस ऐलान के अगले दिन उनकी बैठक हुई, और लगभग कोई भी नहीं आया. हम डॉलर को गिरने नहीं देंगे. अगर हम दुनिया की आरक्षित मुद्रा के रूप में डॉलर का दर्जा खो देते हैं, तो यह वर्ल्ड वॉर हारने जैसा होगा. जब मैंने ब्रिक्स के छह देशों के इस ग्रुप के बारे में सुना, तो मैंने उन पर कड़ी चोट की, और अगर वे कभी संगठित होते भी हैं, तो यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा.
#WATCH | US President Donald Trump says, “… This (The Genius Act) is really strengthening the US Dollar and giving the Dollar a great prominence. There is a little group called BRICS, and it is fading out fast. But BRICS tried and wanted to take over the Dollar and the pic.twitter.com/wG6GEe8OOs
— ANI (@ANI) July 18, 2025
एक अगस्त से लागू होगा टैरिफ
बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले भी ब्रिक्स देशों को लेकर बयान दिए हैं. उन्होंने 7 जुलाई को ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत और टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि टैरिफ लागू होने की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी अब सभी देशों पर टैरिफ एक अगस्त से लागू कर दिए जाएंगे.
टैरिफ नीति से अमेरिका में महंगाई
इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कितने लोकप्रिय हैं, इससे जुड़ा एक सर्वे भी सामने आया है. इसके मुताबिक अमेरिकी ट्रंप की नीतियों को लेकर उतने खुश नहीं हैं. ट्रंप की टैरिफ नीति से अमेरिका में महंगाई बढ़ रही है. वहीं ट्रंप सरकार अपने बिग ब्यूटीफुल बिल के जरिए सामाजिक कल्याण योजनाओं में भी कटौती कर रही है. साथ ही मेडिकेड सुविधा को भी कम कर रही है. इसकी वजह से अमेरिका में 1.1 करोड़ लोग हेल्थ इंश्योरेंस से बाहर हो जाएंगे.