प्रतीकात्मक तस्वीर
अमेरिका के कैलिफॉर्निया प्रांत के शहर लॉस एंजिल्स में विस्फोट से 3 लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट काउंटी शेरिफ विभाग के परिसर में हुआ था. यह विस्फोट क्यों हुआ इस बात की जानकारी की जा रही है, हालांकि जिस परिसर में विस्फोट हुआ वह आम लोगों के खुला नहीं था.
लॉस एंजिल्स में काउंटी शेरिफ का स्पेशल इंफॉर्समेंट ब्यूरो है.इसी के परिसर में सुबह अचानक विस्फोट हुआ. जिन तीन लोगों की मौत हुई उनके बारे में ये स्पष्ट नहीं है कि वे असैन्य कर्मचारी थे या कोई और हालांकि यही कहा जा रहा है कि मरने वालों में काउंटी शेरिफ के कर्मचारी हो सकते हैं, क्योंकि आम जनता की इसमें एंट्री नहीं थी.
विस्फोटक ले जा रहा था बम निरोधक दस्ता
लॉस एंजिलॉस एंजिल्स शेरिफ विभाग के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि पूर्वी लॉस एंजिल्स स्थित बिस्कैलुज़ सेंटर अकादमी प्रशिक्षण केंद्र में ये धमाका हुआ है. हालांकि अभी हम मौतों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कर सकते हैं. लॉस एंजिल्स टाइम्स अखबार ने अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि जब विस्फोट हुआ, तब बम निरोधक दस्ता कुछ विस्फोटक ले जा रहा था.
मामले की जांच जारी
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि उन्हें कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के अमेरिकी अटॉर्नी बिल एसेली से “लॉस एंजिल्स में कानून प्रवर्तन ट्रेनिंग सेंटर में हुई घटना के बारे में जानकारी मिली है, इसमें तीन लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि एफबीआई मौके पर पहुंच गई है औश्र मामले की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर विस्फोट होने का कारण क्या है.
मरने वालों मे में हो सकते हैं शेरिफ डिप्टी
अमेरिकी फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि काउंटी शेरिफ विभाग (एलएएसडी) में हुए विस्फोट में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उसमें कम से कम तीन शेरिफ डिप्टी मारे गए हैं. एलए काउंटी फायर के अनुसार, लॉस एंजिल्स स्थित संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने पुष्टि की है कि वह इस पर प्रतिक्रिया दे रहा है.