नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली मारे गए हैं। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से अब तक एके-47 राइफल और एसएलआर राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को एकबार फिर बड़ी कामयाबी मिली है।सूबे के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में छह नक्सली मार गिराए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में दोपहर के वक्त नक्सलियों का सामना सुरक्षा बल के जवानों से हुआ। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।
ऐसे चला ऑपरेशन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को एक पक्का खुफिया इनपुट मिला था कि इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों की यह टीम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी का पता चला। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में छह नक्सली मारे गए।
6 नक्सलियों की लाशें और गोला बारूद बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार गोलीबारी हुई। अब तक मुठभेड़ स्थल से छह नक्सलियों की लाशें बरामद की जा चुकी हैं। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था। नक्सलियों के पास से एके-47/एसएलआर राइफलें, अन्य घातक हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक इस्तेमाल के सामान बरामद किए गए हैं।
रुक-रुक कर गोलीबारी
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी का तगड़ा खुफिया इनपुट मिला था। इस जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों को एंटी नक्सल ऑपरेशन पर भेजा गया था। शुक्रवार दोपहर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही थी। इस ऑपरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी आनी बाकी है।
ऑपरेशन जारी, बाद में आएगी डिटेल
पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि चूंकि सुरक्षा बलों का अभियान जारी है इसलिए उनकी सुरक्षा को देखते हुए ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद डिटेल साझा की जाएगी। सुरक्षा बलों की ओर से किए जा रहे कड़े प्रहार से नक्सलियों की ताकत लगातार घट रही है। सनद रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मानसून यानी बारिश के सीजन में भी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी रहेगा।