Stocks to Buy today 18 July: आज 3 शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया, आनंद राठी के गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर के शिजू कूथुपलक्कल ने आठ इंट्राडे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।
Stocks to Buy today 18 July: आज 3 शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने कुल 8 शेयरों पर दांव लगाने की सिफारिश की है। चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, सुमित बगाड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए इन आठ इंट्राडे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड, टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और वीए टेक वाबाग लिमिटेड शामिल हैं।
1. सुमित बगड़िया की सिफारिशें
थॉमस कुक इंडिया (₹177.9): यह शेयर मजबूत उछाल पर है और 3 महीने के उच्चस्तर के पास है। ₹171 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹188 का रखें।
टाइम टेक्नोप्लास्ट (₹472): हाल में शानदार ब्रेकआउट हुआ है। ₹455 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹500 का रखें।
2. गणेश डोंगरे के चुनिंदा शेयर
एक्सिस बैंक (₹1160): तेजी का रुख जारी है। ₹1140 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹1210 का रखें।
पंजाब नेशनल बैंक (₹115): सपोर्ट से पलटाव के संकेत। पंजाब नेशनल बैंक को ₹110 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹122 का रखें।
नेशनल एल्युमिनियम (₹189): ऊपर की ओर बढ़त जारी रहने की उम्मीद। ₹185 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹198।
3. शिजू कुथुपालक्कल के इंट्राडे पिक्स
वेल्सपन कॉर्प (₹931.90): भारी वॉल्यूम के साथ तेजी का रुख। ₹914 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹975 का रखें।
प्रेस्टीज एस्टेट्स (₹1783): पिछले शिखर को तोड़ा है। ₹1750 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹1865 का रखें।
वीए टेक वाबाग (₹1498): 100-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर टिका हुआ। ₹1475 स्टॉप लॉस के साथ खरीदें, टार्गेट ₹1565 का रखें।
कैसी रहेगी मार्केट की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे के मुताबिक, बाजार में कंसॉलिडेशन का दौर टूट गया है, जो तेजी के कमजोर होने का संकेत देता है। मौका अभी मंदी का है और निफ्टी अगले कुछ दिनों में 24,900 से 24,920 के स्तर तक गिर सकता है। ऊपर की ओर 25,260 का स्तर एक मजबूत रुकावट बना हुआ है। बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, बैंक निफ्टी के लिए 56,000-55,500 का क्षेत्र अहम सहारा है। अगर यह टूटता है तो और गिरावट आ सकती है।
मार्केट दबाव के 3 बढ़े कारण
1. अमेरिकी फेड चेयर जेरोम पॉवेल के भविष्य को लेकर अनिश्चितता।
2. विदेशी निवेशकों का लगातार पैसा निकालना।
3. इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में बिकवाली।
उम्मीद की किरण
एक्सिस बैंक, विप्रो और एलटीआई माइंडट्री जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, जिससे बाजार अगले कुछ दिनों में स्थिर रह सकता है। पीएल कैपिटल के विक्रम कसात का कहना है कि ग्रामीण मांग में सुधार, हेल्थकेयर व इंफ्रा सेक्टर में तेजी और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति के कारण विश्लेषक “सतर्क आशावादी” हैं।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)