होम बिज़नेस MRF Limited will trade ex dividend today investors will get 229 rupee dividend 1 शेयर पर 229 रुपये का डिविडेंड दे रही है चर्चित कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, Business Hindi News

MRF Limited will trade ex dividend today investors will get 229 rupee dividend 1 शेयर पर 229 रुपये का डिविडेंड दे रही है चर्चित कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, Business Hindi News

द्वारा

Dividend Stock: देश की चर्चित कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Limited) आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहा है। कंपनी की तरफ से 229 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 July 2025 08:55 AM

Dividend Stock: देश की चर्चित कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Limited) आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहा है। कंपनी की तरफ से 229 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया गया है। यानी आज जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ होगा।

हर शेयर पर 229 रुपये का लाभ

एक्सचेंज को दी जानकारी में एमआरएफ लिमिटेड ने बताया था कि एक शेयर पर 229 रुपये का डिविडेंड बांटा जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने पहले ही 18 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित कर दिया था। बता दें, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जब कंपनी अपने रिकॉर्ड बुक में निवेशकों का नाम चेक करती है। डिविडेंड, बोनस शेयर आदि का लाभ लेने के लिए रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले शेयरों को खरीदना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:4 कंपनियां आज ट्रेड कर रही हैं एक्स-बोनस, आपका है किसी पर दांव?

लगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी

एमआरएफ उन दिग्गज कंपनियों में से एक है जिसने निवेशकों को समय-समय पर डिविडेंड दिया है। इससे पहले कंपनी इसी साल फरवरी के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था। वहीं, उससे पहले नवंबर 2024 में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 3 रुपये का लाभ हुआ था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में मार्केट क्लोजिंग के टाइम पर 1.49 प्रतिशत की गिरावट के बाद 150228 रुपये के लेवल पर था। पिछले एक महीने में एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। वहीं, 6 महीने में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 31 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1,53,000 रुपये और 52 वीक लो लेवल 100500 रुपये है।

इस कंपनी में पब्लिक की कुल हिस्सेदारी मार्च तिमाही तक 72.22 प्रतिशत थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया