होम छत्तीसगढ़ Bhupesh Baghel Reaction After ED Arrested His Son Chaitanya Baghel जन्मदिन के तोहफे के लिए धन्यवाद; बेटे की गिरफ्तारी के बाद क्या बोले भूपेश बघेल, Chhattisgarh Hindi News

Bhupesh Baghel Reaction After ED Arrested His Son Chaitanya Baghel जन्मदिन के तोहफे के लिए धन्यवाद; बेटे की गिरफ्तारी के बाद क्या बोले भूपेश बघेल, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी है। आठ अफसरों की टीम ने बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में छापा मारा है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 18 July 2025 02:03 PM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी है। आठ अफसरों की टीम ने बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में छापा मारा है। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उनके भिलाई-3 स्थित आवास पर पहुंचने लगी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल न टूटेगा न झुकेगा। इसी के साथ उन्होंने जन्मदिन के तोहफे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी कहा है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार भी मेरे जन्मदिन पर ED आई थी और आज मेरे बेटे का जन्मदिन है। आज भी ED आई है। आज विधानसभा में पेड़ों की कटाई का मामला उठना है और अपने मालिक को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने ED मेरे घर भेज दिया है, हम लोग डरने वाले नहीं हैं और न ही झुकने वाले हैं। ये कितनी भी ताकत लगा लें, भूपेश बघेल न टूटेगा और न झुकेगा।सत्य की लड़ाई लड़ेंगे।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफो का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।

विपक्ष के नेताओं को टार्गेट किया जा रहा

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में विपक्ष के नेताओं को टार्गेट किया जा रहा है। विपक्ष को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। एक तरफ बिहार में चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाताओं का नाम काटा जा रहा है। वहां प्रजातंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, तो दूसरे तरफ विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन देश की जनता अब जान चुकी है।

‘हमें लोकतंत्र और न्यालाय में विश्वास है’

पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि ईडी की कार्रवाई किसके इशारे पर हो रही है यह देश की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि ईडी पहले भी आई है। मेरे घर पर छापा मारा गया था। मेरे घर से 33 लाख रुपये मिला था। उसके बाद अचानक आज फिर आए हैं। इसका मतलब क्या है ? हम लोग सेंट्रल एजेंसी को पूरा सहयोग करेंगे। इनको विश्वास हो या नहीं, हमें लोकतंत्र में विश्वास है, न्यायालय पर विश्वास है। भले ही ये लोग दुरूपयोग करें, लेकिन हम इनको सहयोग करेंगे।

(रिपोर्ट- संदीप दीवान)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया