होम बिज़नेस Foreign Spy agencies stealing rare earth metal accusing chind spy agency चीन से कौन चुरा रहा है रेयर अर्थ मेटल? ड्रैगन की क्यों उड़ी है नींद, Business Hindi News

Foreign Spy agencies stealing rare earth metal accusing chind spy agency चीन से कौन चुरा रहा है रेयर अर्थ मेटल? ड्रैगन की क्यों उड़ी है नींद, Business Hindi News

द्वारा

चीन की तरफ से एक बड़ा आरोप विदेशी खुफिया एजेंसियों पर लगाया गया है। चीन की जासूसी एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कंट्रोल्ड रेयर अर्थ मैटेरियल्स की चोरी की जा रही है। चीन का कहना है कि वह तस्करी पर अंकुश लगाने की कोशिशों में जुटा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 July 2025 09:38 AM

चीन की तरफ से एक बड़ा आरोप विदेशी खुफिया एजेंसियों पर लगाया गया है। चीन की जासूसी एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कंट्रोल्ड रेयर अर्थ मैटेरियल्स की चोरी की जा रही है। चीन का कहना है कि वह तस्करी पर अंकुश लगाने की कोशिशों में जुटा है। बीजिंग, वाशिंगटन के साथ टैरिफ वार्ता में सौदेबाजी के लिए इनका इस्तेमाल करता है।

चीन ने इन वस्तुओं की तस्कीर में किसी देश का नाम नहीं लिया है। चीन के मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी ने विदेशी संस्थाओं पर इन वस्तुओं की तस्करी का आरोप लगाया है। चीन के नजरिए से वस्तुएं का काफी महत्वपूर्ण हैं। बता दें, चीन, अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण इंडस्ट्रीयल रिसोर्सेज़ के एक्सपोर्ट के लिए आवदेशों को रिव्यू करने पर सहमत हो गया है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 229 रुपये का डिविडेंड दे रही है चर्चित कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज

क्या कुछ कहा है मंत्रालय ने

मंत्रालय ने शुक्रवार को वीचैट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बीते कुछ वर्षों के दौरान विदेशी जासूसों और खुफिया एजेंसियों ने धरती से उत्पन्न होने वाले दुर्लभ वस्तुओं को चुराने के लिए के लिए देश में गैरकानूनी तरीकों का उपयोग किया है। साथ ही लोगों को उकसाने का प्रयास किया है। जिससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो चुका है।”

क्यों जरूरी हैं यह रेयर अर्थ मेटल

चीन, अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वार के लिए इन मेटल और रेयर अर्थ मैगनेट्स को अपने बचाव के लिए उपयोग करता है। ये सभी मेटल्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों आदि के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। जिसकी वजह से चीन पर निर्भरता बढ़ जाती है। बीजिंग ने अपने एक्सपोर्ट रूल्स को कड़ा कर दिया है। जिसकी वजह से फोर्ड को अपने एक प्लांट के उत्पादन में कटौती करनी पड़ी। इन प्रतिबंधों ने चीन और यूरोपिय संघों के बीच तनाव को बढ़ा दिया है।

चीन के सिक्योरिटी मिनिस्ट्री ने दावा किया है कि उसने एक अज्ञात देश के द्वारा रेयर अर्थ मेटल को अवैध रूप से प्राप्त करने के प्रयासों को विफल कर दिया है। चीन ने आरोप लगाया है कि उनके लोगों को उकसाया जा रहा है। बीजींग ने इन प्रयासों को देश के सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया