संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को एक्स-बोनस पर ट्रेड कर रहे हैं। संवर्धन मदरसन अपने शेयरधारकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है।
मल्टीबैगर कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को एक्स-बोनस पर ट्रेड कर रहे हैं। संवर्धन मदरसन अपने शेयरधारकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। कंपनी के शेयर आज बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर हैं। संवर्धन मदरसन के शेयर BSE पर उछाल के साथ 104.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। साल 2000 से लेकर अब तक यह 10वां मौका है, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांट रही है।
हर बार 1:2 के रेशियो में दिए हैं बोनस शेयर
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने अपने शेयरधारकों को साल 2000 से लेकर अब तक 10 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। मल्टीबैगर कंपनी ने नवंबर 2000, फरवरी 2005, अगस्त 2007, अक्टूबर 2012, दिसंबर 2013, जुलाई 2015, जुलाई 2017, अक्टूबर 2018, अक्टूबर 2022 और जुलाई 2025 में बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने हर बार 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर बार प्रत्येक 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है।
शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है कंपनी
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson) अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। मल्टीबैगर कंपनी ने अक्टूबर 2002 में अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटा। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5-5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा। इसके बाद, कंपनी ने मार्च 2004 में अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा। कंपनी ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयर में बांटा।
32% से ज्यादा की दिख रहा गिरावट
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में शुक्रवार को 32 पर्सेंट से अधिक की गिरावट दिख रहा है। असल में कंपनी के शेयरों में यह गिरावट नहीं आई है, बल्कि कंपनी के शेयर शुक्रवार को बोनस शेयर की एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं और उसी हिसाब से यह प्राइस एडजस्टमेंट हुआ है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 144.74 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 71.57 रुपये है।