होम राजनीति यूपी विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या बढ़ाने का फैसला, अब अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

यूपी विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या बढ़ाने का फैसला, अब अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

द्वारा

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बीते दिनों 31 जिलाधिकारियों के साथ की गई बैठक में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि एक बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता न हों ताकि भीड़ की स्थिति पैदा न हो. ऐसे में राज्य में इस बार बूथों की संख्या बढ़नी तय है. 

निर्वाचन आयोग की इसी तैयारी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. चुनाव आयोग की तैयारियों के संदर्भ में अखिलेश ने दावा किया कि जितने बूथ बढ़ेंगे, उतनी ही बड़ी जीत पीडीए की होगी.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि पीडीए तैयार है, भाजपा की हार है.  जितने बूथ बढ़ेंगे, उतने ही ज़्यादा वोट पड़ेंगे और 90% पीडीए की और भी बड़ी जीत होगी.

महोबा में बारिश का कहर, कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मौत, पिता समेत छोटा बेटा घायल

19,500 बूथों की संख्या बढ़ेगी!
राज्य में अगर एक बूथ पर 1,200 मतदाताओं की नीति अपनाई जाए तो करीब 19,500 बूथों की संख्या बढ़ जाएगी. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी में 1 लाख 62 हजार 462 बूथों पर मतदान हुआ था. वहीं अगर ताजा मानक के अनुसार बूथों की संख्या देखें तो यह बढ़कर 1 लाख 81 हजार 962 हो सकती है.

यूपी में अभी तक 1 बूथ पर 1,500 मतदाता होने का मानक तय था. राज्य में अभी तक 1 पोलिंग सेंटर के अंतर्गत 3-4 बूथ की व्यवस्था होती है. विधानसभा चुनाव के संदर्भ में देखें तो वर्ष 2022 के चुनाव में राज्य में 15 करोड़ 5 लाख 82 हजार 750 मतदाता थे. वर्ष 2027 के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है. ऐसे में अगर बूथों पर मतदाताओं का पुराना मानक ही रहता तो अगले चुनाव में भीड़ भी बढ़ने की आशंका रहती.

अगर पोलिंग सेंटर्स की बात करें तो वर्ष 2017 के चुनाव में 1 लाख 47 हजार 148 पोलिंग सेंटर थे. जिनकी संख्या बढ़कर वर्ष 2022 के चुनाव 1 लाख 74 हजार 351 हो गई थी.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया