होम विदेश अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी

अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी

द्वारा

पहलगाम हमला

अमेरिका ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पाक समर्थित द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है. 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी TRF ने ही ली थी. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्क रूबियो ने कहा कि द रेजिस्टेंस फ्रंट लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का प्रॉक्सी संगठन है.

इसने पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. यह 2008 में लश्कर द्वारा किए गए मुंबई हमलों के बाद से भारत में नागरिकों पर किया गया सबसे घातक हमला था. टीआरएफ ने भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की जिम्मेदारी भी ली है, जिनमें हाल ही में 2024 में हुए हमले भी शामिल हैं. इस घोषणा से TRF के वित्तीय और यात्रा संसाधनों पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होंगे और इसे वैश्विक स्तर पर आतंकवाद-प्रायोजक घोषित किया जाएगा.

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया