होम विदेश बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस करा रहे दंगे? खालिदा जिया की पार्टी का अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस करा रहे दंगे? खालिदा जिया की पार्टी का अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप

द्वारा

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस.

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के सलाहकार ज़ैनुल आबिदीन फारूक ने गोपालगंज हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब जनता को समझ आने लगा है कि ये हमला कहीं चुनाव टालने की नई साज़िश तो नहीं.

ये बयान उन्होंने गुरुवार को ढाका स्थित नेशनल प्रेस क्लब के बाहर आयोजित मानव श्रृंखला और जन प्रदर्शन कॉन्सर्ट में दिया. कार्यक्रम बीएनपी से जुड़े सांस्कृतिक संगठन जसास ने आयोजित किया था. इस दौरान कलाकारों और पार्टी नेताओं ने जियाउर रहमान और तारिक रहमान पर की गई टिप्पणियों का विरोध किया.

“चुनाव की बात होते ही चालें शुरू हो जाती हैं”

फारूक ने कहा कि जैसे ही लंदन में हमारे नेता तारिक रहमान से चुनाव पर चर्चा होती है, देश में कुछ ताकतें चाल चलने लगती हैं. अब इस गोपालगंज हमले को ही देख लीजिए,समझ नहीं आता कि इसका मकसद क्या था? उन्होंने आरोप लगाया कि ये सिलसिला नया नहीं है, हर बार जब चुनाव की तारीख नजदीक आती है, कोई न कोई साजिश शुरू हो जाती है.

गोपालगंज हिंसा के बारे में जानिए

बुधवार को बांग्लादेश के गोपालगंज में हिंसा भड़क उठी. दरअसल बुथवार को नेशनल सिटिजन पार्टी यानी एनसीपी के नेताओं ने गोपालगंज में एक रैली बुलाई थी. इस रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के समर्थकों ने विरोध किया जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सेना ने गोलिया भी चलाई. गोपालगंज शेख हसीना का गढ़ माना जाता है. ये उनके पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान का गृहनगर है.

“जमात वालों को इतिहास नहीं भूलना चाहिए”

फारूक ने अपने बयान में जमात-ए-इस्लामी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब 1971 में पाकिस्तानी सेना ने बंगालियों पर हमला किया था, तब कौन जश्न मना रहा था, ये देश नहीं भूला. अब वक्त है कि जमात अपनी पुरानी गलती मानकर देश से माफी मांगे. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि एक लाख से ज्यादा पुलिसकर्मी किसके लिए हैं. 11 महीने बीत गए, अभी तक चुनाव क्यों नहीं हो सका? क्या ये सरकार वाकई चुनाव कराना चाहती है या फिर कुछ और सोच रही है? फारूक ने कहा कि BNP के नेता तारिक रहमान एक ऐसा बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां पत्रकार खुलकर बोल सकें, परिवारों को थानों में प्रताड़ना न झेलनी पड़े और झूठे प्रचार बंद हों.

कार्यक्रम में शामिल हुए कई चर्चित चेहरे

इस मौके पर जसास के संयोजक और अभिनेता हेलाल खान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. संगीतकार नैन्सी, जसास महासचिव ज़ाकिर हुसैन और संयोजक अहसानुल्लाह जॉनी जैसे कई नामचीन चेहरे भी मंच पर मौजूद रहे. BNP ने साफ कर दिया है कि अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए तो पार्टी जनता के साथ सड़कों पर उतरेगी.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया