होम देश dhirendra krishna shastri video question answer between baba bageshwar and pakistani arif aajakia goes viral गीता पढ़ मुस्लिम से बना हिंदू… बाबा बागेश्वर और पाक के आरिफ अजाकिया का सवाल-जवाब वायरल, Madhya-pradesh Hindi News

dhirendra krishna shastri video question answer between baba bageshwar and pakistani arif aajakia goes viral गीता पढ़ मुस्लिम से बना हिंदू… बाबा बागेश्वर और पाक के आरिफ अजाकिया का सवाल-जवाब वायरल, Madhya-pradesh Hindi News

द्वारा

अपने बेबाक संवाद शैली के लिए मशहूर बाबा बागेश्वर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बाबा बागेश्वर और पाकिस्तान में जन्मे आरिफ अजाकिया के बीच सवाल जवाब का संवाद है। दोनों के बीच कैसे चलती है बातचीत पढ़ें रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 July 2025 04:13 PM

बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर बागेश्वर धाम के महंथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बाबा बागेश्वर और पाकिस्तान में जन्मे आरिफ अजाकिया के बीच सवाल जवाब का संवाद है। इस वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ब्रिटेन में हुए एक कार्यक्रम का है। इसमें आरिफ अजाकिया के सवाल का पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा जवाब दिया जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मोहम्मद आरिफ अजाकिया कहते हैं- मेरा नाम मोहम्मद आरिफ अजाकिया है, मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ जबकि मेरे माता-पिता भारत में जन्मे और 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान आ गए। मेरा छोटा सा सवाल है कि आप सब तो खुशनसीब है कि आप सब सनातन में पैदा हुए। मैं मुस्लिम परिवार में पैदा हुआ लेकिन भागवत गीता पढ़कर हिंदू हुआ हूं। मुझसे सवाल पूछा जाता है कि तुम मोहम्मद आरिफ अजाकिया नाम से हिंदू कैसे हो सकते हो? क्या हिंदू होने के लिए नाम बदलना जरूरी है।

मोहम्मद आरिफ अजाकिया अपने सवाल को जारी रखते हुए आगे कहते हैं कि लोगों का कहना है कि मैं नाम बदल लूं। आप तो जानते हैं कि नाम बदलने में कितनी दिक्कतें आती हैं। बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र समेत कई जगहों पर नाम चेंच कराने पड़ते हैं। क्या नाम बदलवाना जरूरी है। क्या नाम बदले बिना मैं हिंदू नहीं रह सकता हूं? आपने कहा कि भारतीय बनकर रहो फिर क्या पाकिस्तान जन्मा शख्स भारतीय नहीं रह सकता यदि वह दिल से हिंदुस्तानी हो तब…

फिर अजाकिया के सवाल का जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के महंथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि हिन्दुत्व कोई धर्म नहीं है। यह मानवता की एक विचारधारा है। मानवता की विचारधारा के लिए हमें ना आपके रंग से, ना रूप से और ना ही आपके देश से मतलब है। यदि आप भागवत गीता का अनुशरण कर रहे हैं तो आपका नाम कुछ भी हो, आपकी पहचान कुछ भी हो, हम रहीम रसखान के भी गीत गाते हैं। यही नहीं जब देश की बात आती है तो अब्दुल कलाम को भी सैल्यूट करते हैं।

बागेश्वर धाम के महंथ धीरेंद्र शास्त्री अपने जवाब को जारी रखते हुए आगे कहते हैं कि आपने खुद को हिन्दू मान लिया तो हमारे लिये यही काफी है। आप नाम बदलें या ना बदलें यदि आपके दिल में विचार बदल गए हैं तो आप हमारे हो गए। आपका दूसरा सवाल कि आपका जन्म भारत में नहीं हुआ तो क्या पाकिस्तानी भारतीय नहीं हो सकता है। असल में सच यह है कि पाकिस्तान भी हमारा ही है। 1947 के पहले आप हमारे थे। बंटवारे के बाद एक दीवार लग गई लेकिन आज भी दिल पाकिस्तानियों का काटेंगे तो भारतीय ही निकलेगा।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया