Stocks to Watch:आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की नजर 10 स्टॉक्स पर रहेगी। जियो फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक, विप्रो, इंडियन होटल्स, LTIMindtree के जहां आज पहली तिमाही के नतीजे आने वाले हैं वहीं, विभिन्न कारणों से मारुति सुजुकी इंडिया से लेकर रिलायंस पावर तक के शेयर खबरों में हैं।
Stocks to Watch:आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की नजर 10 स्टॉक्स पर रहेगी। जियो फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक, विप्रो, इंडियन होटल्स, LTIMindtree के जहां आज पहली तिमाही के नतीजे आने वाले हैं वहीं, विभिन्न कारणों से मारुति सुजुकी इंडिया से लेकर रिलायंस पावर तक के शेयर खबरों में हैं। ऐसे में आपकी इन शेयरों से नजर हटी कि समझो दुर्घटना घटी।
1. तिमाही नतीजे देने वाले स्टॉक्स
जियो फाइनेंशियल: आज Q1 रिजल्ट्स और एनालिस्ट्स प्रेजेंटेशन ( करीब शाम 7:30 बजे) आने वाले हैं। पिछली तिमाही में प्रॉफिट 2% बढ़कर ₹316 करोड़ हुआ था। शेयर पिछले 1 साल में 7% गिरे, लेकिन इस साल 5% चढ़े हैं।
एक्सिस बैंक: बैंकिंग सेक्टर में पहले Q1 नतीजे आज। ब्रोकरेज्स के मुताबिक, प्रॉफिट फ्लैट रह सकता है, लोन ग्रोथ सुस्त और NIM सिकुड़ने का अनुमान।
विप्रो, इंडियन होटल्स, LTIMindtree: इनके भी आज रिजल्ट्स आएंगे। इंडियन होटल्स ने पिछली तिमाही ₹481 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
2. मारुति सुजुकी इंडिया: अर्टिगा और बैलेनो मॉडल्स में अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड होंगे, जिससे कीमतें क्रमशः 1.4% और 0.5% बढ़ी हैं।
3. रिलायंस पावर: कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और अन्य तरीकों से ₹6,000 करोड़ जुटाने की योजना बोर्ड से मंजूर कर ली है।
4. टेक महिंद्रा: कंपनी के Q1 रेवेन्यू में 1.4% की गिरावट दर्ज की गई है। IT सेक्टर में यह स्लो ग्रोथ का संकेत है।
5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): बैंक ने अपना पहला QIP 2017 के बाद लॉन्च किया है, जिसका फ्लोर प्राइस ₹811.05 तय किया गया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 3% कम है।
6. GMR एयरपोर्ट्स : Q1 में पैसेंजर ट्रैफिक 3.3% बढ़कर 3.01 करोड़ रहा। यात्रा में बढ़ोतरी से इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स को बूस्ट मिल सकता है।
7. LE Travenues Technology (ixigo) : Q1 नेट प्रॉफिट 27.7% चढ़कर ₹18.9 करोड़, जबकि रेवेन्यू 74.2% बढ़कर ₹314.4 करोड़ हुआ। ट्रैवल ऐप्स की मांग बढ़ने के संकेत।
8. L&T टेक्नोलाजी: पिछली तिमाही में नेट प्रॉफिट मामूली बढ़त के साथ ₹316 करोड़ रहा। इंजीनियरिंग सेक्टर में स्थिरता दिखी।
9. एंजल वन: Q1 में नेट प्रॉफिट 61% गिरकर ₹114 करोड़, रेवेन्यू भी 19% घटा। ब्रोकरेज सेक्टर में दबाव का संकेत।
10. गोदरेज प्रॉपर्टीज: रायपुर में ओल्ड धमतरी रोड के पास 50 एकड़ जमीन खरीदी, जहां प्रीमियम प्लॉटेड प्रोजेक्ट (9.5 लाख वर्ग फीट) बनेगा। शहर में पहला फोरेज है।