होम छत्तीसगढ़ Orange alert for 27 districts of Chhattisgarh, possibility of heavy rain in Surguja and Bilaspur divisions छत्तीसगढ़ के 27 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना, Chhattisgarh Hindi News

Orange alert for 27 districts of Chhattisgarh, possibility of heavy rain in Surguja and Bilaspur divisions छत्तीसगढ़ के 27 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

गुरुवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 119.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं कोरिया में 106.2 मिमी, सूरजपुर में 86.6 मिमी, बलरामपुर- रामानुजगंज में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में फिर से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सरगुजा संभाग के जिलों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। यह सिस्टम दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में मॉनसूनी गतिविधियों को और ज्यादा सक्रिय कर सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों के लिए ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की घटना हो सकती है। बारिश का केंद्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ हो सकता है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया है।

प्रदेश में इस सिस्टम से हो रही बारिश

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। यह प्रणाली ऊपरी हवा में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय चक्रीय परिसंचरण के साथ बनी हुई है। वहीं मॉनसून द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से होते हुए ग्वालियर, दक्षिण-पश्चिम बिहार, पुरुलिया, कोंटाई होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इस सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है।

24 घंटों में यहां गिरना इतना पानी

गुरुवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 119.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं कोरिया में 106.2 मिमी, सूरजपुर में 86.6 मिमी, बलरामपुर- रामानुजगंज में 70 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 41.9 मिमी, सरगुजा में 26.5 मिमी, बस्तर में 38.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 20 मिमी, कांकेर में 19.8 मिमी, धमतरी में 26 मिमी. बालोद में 22.2 मिमी, अंबागढ़ चौकी-मानपुर-मोहला में 25.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बेमेतरा, बालोद, बलादौबाजार, भाटापारा, सांरगढ़-बिलाईगढ़, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, कबीरधाम, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, जशपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

धमतरी में बिजली गिरने से महिला की मौत

धमतरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना के वक्त ग्राम सोरम के खेत में तीन महिलाएं लताबाई साहू, प्रमोतिन निर्मलकर और ममता साहू काम कर रही थीं, इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई, जिसकी चपेट में आने से तीनों महिला घायल हो गईं। ममता को कुछ देर बाद होश आया। वहीं दो महिलाओं को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लताबाई साहू (35 वर्ष) पति रोशन साहू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रमोतिन का अभी जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया